टमाटर हुआ लाल, आंसू निकाल रहा प्याज

शहर में पिछले 15 दिन में ही सब्जियों के दामों में उछाल से रसोई का बजट बिगड़ चुका है। रसोई का सबसे अजीज प्याज और टमाटर का रंग और लाल हो गया है। वहीं हरे मटर के दाम आासमान छू रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:15 AM (IST)
टमाटर हुआ लाल, आंसू निकाल रहा प्याज
टमाटर हुआ लाल, आंसू निकाल रहा प्याज

जागरण संवाददाता, रूपनगर : शहर में पिछले 15 दिन में ही सब्जियों के दामों में उछाल से रसोई का बजट बिगड़ चुका है। रसोई का सबसे अजीज प्याज और टमाटर का रंग और लाल हो गया है। वहीं, हरे मटर के दाम आासमान छू रहे हैं। हरी मिर्च और तीखी लगने लगी है। मिर्च के दाम 40 रुपये किलो से 80 रुपये किलो हो गए हैं। सब्जियां 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक महंगी मिल रही हैं।

सब्जी विक्रेता इमरान और सलीम ने बताया कि बरसात में लोकल सब्जी आनी बंद हो जाती है। केवल घीया और कद्दू ही रह जाते हैं। बाकी सब्जियां दूसरे राज्यों से आती हैं। इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन आदि महंगा होने व सब्जियां महंगी मिलने से मार्केट में सब्जियां महंगी बिकती हैं। आर्थित स्थिति बिगड़ जाएगी: दीपी

गृहणी हरदीप कौर दीपी ने कहा कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि रसोई का बजट डगमगा गया है। यही हाल रहा तो कोरोना संकट में लोगों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी। दालें खाने को मजबूर : हरजिदर कौर

गृहणी हरजिदर कौर सैनी ने कहा कि सबसे जरूरी प्याज और आलू के दाम भी बढ़ रहे हैं। मटर भी 180 रुपये किलो हो गया है। अब तो हम लोग दालें ही बनाकर खाने को मजबूर हो गए हैं। सब्जियों का पंद्रह दिनों का अंतर

सब्जी पंद्रह दिन पहले अब

गोभी 60 रुपये 80 रुपये

मटर 120 रुपये 180 रुपये

टमाटर 60 रुपये 80 रुपये

आलु 30 रुपये 40 रुपये

प्याज 20 रुपये 30 रुपये

लहसुन 120 रुपये 160 रुपये

मिर्च 40 रुपये 80 रुपये

शिमला मिर्च 60 रुपये 80 रुपये

मशरूम 160 रुपये 200 रुपये

फलासबीन 60 रुपये 80 रुपये

chat bot
आपका साथी