पांच बुद्धिजीवियों व संस्था को मिला रोटरी वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

संवाद सहयोगी, रूपनगर रोटरी क्लब की ओर से वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड का सफल आयोजन कर क्षे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Mar 2017 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Mar 2017 07:11 PM (IST)
पांच बुद्धिजीवियों व संस्था को मिला रोटरी वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड
पांच बुद्धिजीवियों व संस्था को मिला रोटरी वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रोटरी क्लब की ओर से वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड का सफल आयोजन कर क्षेत्र के पांच बुद्धिजीवियों व एक संस्था को ईमानदारी, मेहनत व नैतिकता के पालन को लेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस विशाल समागम का उद्घाटन एडीसी अमनदीप बांसल ने किया।

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पिछले दस साल से लगातार समाज के उन लोगों व संस्थाओं को सम्मानित करता आ रहा है जो अपने काम के अलावा आम लोगों के लिए भी कुछ खास करते हुए उन्हें लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब रूपनगर ऐसी पहली संस्था है जो इस बीड़े को उठाते हुए आम लोगों व संस्थाओं को समाज के लिए कुछ नया कर दिखाने के लिए प्रेरणा देने का काम कर रही है। उन्होंने रोटरी क्लब की सराहना करते हुए उन बुद्धिजीवि लोगों व संस्थाओं को बधाई दी जिन्होंने रोटरी वोकेशनल एस्सीलेंसी अवार्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।

क्लब अध्यक्ष डॉ. ऊषा भाटिया ने बताया कि इस साल उक्त अवार्ड हासिल करने वालों में पंजाब7 पुलिस के कांस्टेबल दीदार ¨सह सहित हेयर ड्रेसर ओम प्रकाश, आग्रेनिक खेती करने वाले किसान ¨जदर ¨सह, सेवा मुक्त ¨प्रसिपल गुर¨वदर कौर सोढी, सीजेएम एवं सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अजीतपाल ¨सह के नाम शामिल हैं, जबकि इसके अलावा समाज सेवी संस्था के रूप में सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट को भी अवार्ड भेंट करते हुए सम्मानित किया गया है जिसे रूपनगर शाखा के अध्यक्ष जेके जग्गी ने हासिल किया। इस मौके पर पूर्व जिला गवर्नर चेतन अग्रवाल ने जहां इस अवार्ड के बारे जानकारी दी वहीं क्लब के पूर्व अध्यक्ष जेके शर्मा तथा बीएस सत्याल ने संयुक्त रूप से अवार्ड हासिल करने वालों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्वणजीत ¨सह सहित डाक्टर भीम सेन, आरसी ग्रोवर, मनलीन मनचंदा, हरसिमर ¨सह सिट्टा, डॉ. नम्रता परमार, गुरप्रीत ¨सह, जेके भाटिया, इंद्रप्रीत ¨सह व रयात बाहरा ग्रुप कैंपस के निदेशक डॉ. सुरेश सेठ ने विशेष रूप से योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी