दो घंटे ट्रैफिक जाम कर सरकार को कोसा

ट्रैफिक जाम कर पंजाब सरकार और क्षेत्र के विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 10:33 PM (IST)
दो घंटे ट्रैफिक जाम कर सरकार को कोसा
दो घंटे ट्रैफिक जाम कर सरकार को कोसा

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: मनरेगा कर्मचारी यूनियन जिला रूपनगर की ओर से मनरेगा मजदूरों के सहयोग के साथ चमकौर साहिब में अपनी मांगों को लेकर दिए गए जिला स्तरीय रोष धरने के दौरान यूनियन ने पांच मंजिला इमारत के पास निकट टी-प्वाइंट पर ट्रैफिक जाम कर पंजाब सरकार और क्षेत्र के विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिला प्रधान जतिदर सिंह भंगू के नेतृत्व में लगाए गए इस धरने से पहले जत्थेबंदी ने शहर की अनाज मंडी में एकत्रीकरण किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने किए गए वादों से भाग रही है। अकाली-भाजपा सरकार के मौके उन्हें क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही मनरेगा कर्मचारियों को पक्का कर पूरा वेतन अदा करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उन्हें जल्द ही पक्का न किया, तो चमकौर साहिब में प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन कर चरनजीत सिंह चन्नी को वादा याद करवाया जाएगा। इस मौके जिला प्रधान जतिदर सिंह भंगू ने कहा कि इतने कम मानभत्ते पर गुजारा चलाना मुश्किल है ।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुशील शर्मा ने यूनियन से मांगपत्र लिया और यूनियन की मांगों को मुख्यमंत्री पंजाब तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस मौके प्रदान हरिदर सिंह गिल, वरिष्ठ उप-प्रधान हरमनजीत सिंह धालीवाल, सुखदेव सिंह सुरतापुरी आदि ने भी यूनियन को हिमायत का भरोसा दिलाया। इस मौके भाग सिंह, कश्मीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, वरिदर कौर, राज कुमार सैनी, जगजीत सिंह, सतनाम सिंह, रमन कुमार, पंकज सैनी, दिलाबर हुसैन, चरजीत सिंह चन्नी मियांपुर, कृष्ण कुमार, निर्मल सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में जत्थेबंदी के नेता व सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी