महाशिवरात्रि के प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक

कल्याण सिनेमा चौक में भोले बाबा की बरात और महाशिवरात्रि पर्व मनाने संबंधी बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:12 AM (IST)
महाशिवरात्रि के प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक
महाशिवरात्रि के प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक

संवाद सहयोगी, रूपनगर : कल्याण सिनेमा चौक में स्थित शिव मंदिर पीपल वाला कमेटी द्वारा अध्यक्ष जसवीर सिंह की अध्यक्षता में भोले बाबा की बरात और महाशिवरात्रि पर्व मनाने संबंधी बैठक की। प्रधान जसवीर सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को भोले बाबा की बरात शोभायात्रा के रूप में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ निकाली जाएगी। बरात के स्वागत के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फैसला लिया कि 18 फरवरी को पिपल वाला मंदिर की प्रबंधकीय कमेटी मां गौरी एवं माता पार्वती परिवार की तरफ से भोले बाबा का शगुन व साहा चिट्ठी मोहल्लावासियों को साथ लेकर मेहता शिवाला में दी जाएगी। उसी दिन शाम मां गौरी एवं माता पार्वती की मेहंदी व चुनरी की रस्म पिपल वाला मंदिर में संपन्न होगी। 19 फरवरी को भोले बाबा की जागों का स्वागत भी किया जाएगा। 20 फरवरी को भोले बाबा की बारात का स्वागत रात्रि 11 बजे रस्मों रिवाज के अनुसार किया जाएगा। इस मौके बारात के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी प्रबंध किया जाएगा। इस मौके व्रत वाली खीर और बम लहरी जी के घोटे का प्रसाद भी अटूट चलेगा। इस मौके गुरजंट बावा एंड पार्टी मोरिडा वालों की तरफ से भोले बाबा का गुणगान किया जाएगा। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने भोले बाबा के भक्तों से अपील की कि इस महान आयोजन में शामिल होते हुए भोले बाबा की कृपा के पात्र बनें। इस मौके जसवीर सिंह जस्सी सहित राज कुमार बिट्टू, रामेश्वर सैनी, हरीश कपूर, दीक्षित राजा, संदीप सूद, तारा चंद वर्मा, रामेश्वर सैनी व अनिल जग्गी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी