शोभायात्रा से भक्तिमय बना वातावरण

नगर परिषद संतोषगढ़ के श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय सालाना जोड़ मेला बुधवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:09 AM (IST)
शोभायात्रा से भक्तिमय बना वातावरण
शोभायात्रा से भक्तिमय बना वातावरण

जागरण संवाददाता, नंगल

निकटवर्ती नगर परिषद संतोषगढ़ के श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय सालाना जोड़ मेला बुधवार को संपन्न हो गया। पंजाब के क्रातिकारी नेता बाबू मंगू राम मगुवालिया को समर्पित मेले के शुभारंभ पर निकाली फतेह शोभायात्रा की अगुवाई जोड़ मेले के चेयरमैन प्रीतम चंद संधू एवं जोड़ मेले के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने की। इससे पूर्व गुरु रविदास सभा संतोषगढ़ के प्रधान बलवीर सिंह ने सदस्यों के साथ मंदिर में माथा टेका। सभा ने सभी पदाधिकारियों व गणमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। फतेह शोभा यात्रा का आरंभ आदि प्रकाश रत्‍‌नाकर सागर ग्रंथ की रहनुमाई में किया गया। वाहनों में गुरु रविदास महाराज की सुंदर झाकियों को भी प्रदर्शित किया गया। यात्रा संतोषगढ़ से होते हुए खानपुर, नंगड़ा, जनकौर, ऊना मुख्यालय, बहडाला, मैहतुपर, कलसेहड़ा, बसदेहड़ा तथा छत्तरपुर टाडा से होते हुए संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जय गुरु देव जाप व गुरु रविदास के जयकारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शोभा यात्रा से पूर्व मंदिर में युवाओं की तैयार की गई विभिन्न प्रदर्शनियों का उद्घाटन नंबरदार बक्शी राम भट्टी ने किया।

कार्यक्रम में गुरु रविदास महासभा के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सेंसोवल, हरि चंद संधू, गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान बलवीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल, उप प्रधान अमरजीत सिंघा, कोषाध्यक्ष मंगत राम, सचिव बलराम महे, सह सचिव सुरेश कुमार, चीफ पैटर्न सुखराम, मुख्य सलाहकार जोली राम, मीडिया प्रभारी नरेश सिंघा व अमरजीत पिंकू भी मौजूद थे। वहीं सोनू, तरसेम लाल बसन, सुलिंद्र चोपड़ा, सुरिंद्र बस्सी, राज कुमार, बचन चंद पटेल, मदन सहगल, वरिंदर नाथ, मूल राज, सत्यप्रकाश, नवीन महे, हनीश, बलदेव चंद, बीडीसी संजय भाटिया, शिव राम भाटिया, रामदास भाटिया आदि सहित पंजाब व जिला के अनेक श्रद्धालुओं सहित विभिन्न गुरु रविदास सभा के प्रधान व पदाधिकारियों ने भी गुणगान किया।

chat bot
आपका साथी