बीतने वाला हर पल अनमोल, मेहनत से करें जीवन यापन

बाबा बाल जी ने कहा कि जीवन का हर बीतने वाला पल अनमोल है जो कभी वापस आने वाला नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:15 PM (IST)
बीतने वाला हर पल अनमोल, मेहनत से करें जीवन यापन
बीतने वाला हर पल अनमोल, मेहनत से करें जीवन यापन

जागरण संवाददाता, नंगल

लोक कल्याण के लिए अजोली मोड़ के पास आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना के संचालक राष्ट्र संत बाबा बाल जी महराज ने भक्तों का मार्गदर्शन किया। इस धार्मिक का आयोजन समाजसेवक गीता राम ने किया। इस दौरान पूज्य श्री ने कहा कि सभी अपने जीवन में धर्म मार्ग पर चलते हुए ऐसे कार्य करें, जिससे समाज के अंदर सुखमय वातावरण पैदा हो। भगवान श्री कृष्ण के दिए उपदेशों का पालन करके ही हम सभी अपने जीवन को सुखमय बनाकर तनाव से दूर रह सकते हैं।

बाबा बाल जी ने कहा कि जीवन का हर बीतने वाला पल अनमोल है, जो कभी वापस आने वाला नहीं। इस लिए प्रयास किया जाना चाहिए कि हर क्षण को समर्पण की भावना से ऐसे व्यतीत किया जाए, जिससे समाज में अच्छा वातावरण पैदा हो सके। कभी किसी का बुरा न करें। सब कुछ भगवान पर छोड़ कर मेहनत व ईमानदारी से जीवन यापन करें।

chat bot
आपका साथी