श्री हनुमान जयंती पर भक्तों ने जयघोष से किया ध्वजारोहण

श्री हनुमान जयंती को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:30 AM (IST)
श्री हनुमान जयंती पर भक्तों ने जयघोष से किया ध्वजारोहण
श्री हनुमान जयंती पर भक्तों ने जयघोष से किया ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, नंगल

श्री हनुमान जयंती को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। श्री सनातन धर्म महावीर दल व श्री सनातन धर्म सभा नंगल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सुबह से ही भक्तजनों ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां डालकर लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद सभा के प्रधान रमेश गुलाटी की अध्यक्षता में पवन पुत्र हनुमान जी के जयघोषों के बीच ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में पं. राजेंद्र शास्त्री ने भक्तजनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हनुमान जी की भक्ति करने वालों पर कभी दुखों के बादल मंडरा नहीं सकते, क्योंकि वीर हनुमान इतने शक्तिशाली हैं , जिनकी कृपा से मनुष्य दुखों भरे हालातों को हंसते-हंसते सहन करके आगे बढ़ जाता है। दोपहर बाद मंदिर में अटूट लंगर लगाया गया।

इस मौके पर भगवान श्री परशु राम ब्राह्मण सभा नंगल के महासचिव मदन गोपाल कौशल, सुनील सोबती, संदीप शर्मा, विजय शर्मा, हेम राज, रमेश शर्मा, महेंद्र राणा, राकेश शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों ने हनुमान जी का गुणगान किया।

chat bot
आपका साथी