बापू कुंभ दास जी का बरसी मेला संपन्न

धन- धन बापू कुंभ दास सेवा मिशन की तरफ से मिशन के संचालक मुख्य गद्दीनशीन महंत बंतो दास के नेतृत्व में डेरा बापू कुंभ दास बरारी (बालेवाल) में आयोजित करवाया 15वां बरसी मेला अमिट यादें छोड़ता हुआ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:26 PM (IST)
बापू कुंभ दास जी का बरसी मेला संपन्न
बापू कुंभ दास जी का बरसी मेला संपन्न

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: धन- धन बापू कुंभ दास सेवा मिशन की तरफ से मिशन के संचालक मुख्य गद्दीनशीन महंत बंतो दास के नेतृत्व में डेरा बापू कुंभ दास बरारी (बालेवाल) में आयोजित करवाया 15वां बरसी मेला अमिट यादें छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। समापन समारोह में समाजसेवी डा.पीएस कंग और लोग इंसाफ पार्टी के हलका इंचार्ज गुरमीत गोगी टेडेवाल ने शिरकत की। इस मौके उन्होंने मिशन की तरफ से लंबे समय से किए जा रहे समाजसेवी और धार्मिक कामों की प्रशंसा कर कहा कि हमें गुरुओं पीरों के दिवस इसी तरह मिलजुल कर श्रद्धापूर्वक मनाने चाहिए। इससे आपसी भाइचारक साझ बढ़ती है। इससे पहले प्रोग्राम की शुरुआत में वेद पाठी हरीश शर्मा ने हवन करवाया। उसके बाद धार्मिक स्टेज की शुरुआत की। इसमें पंजाब के मशूहर पंजाबी लोग गायक भुपिदर गिल और हरमिदर नूरपुरी ने गायकी से श्रोताओं को बांधे रखा। इसके बाद गायक निशु भटों, अनमोल घई, ओंकार घई, बीएस धीमान, अमृत कौर गीता ऊना, विजय रंगीला और राजेश कौशल ने भी धार्मिक गीतों से संगत को मंत्रमुग्ध किया। नन्ही बच्ची खुशी असमानपुर ने धार्मिक कोरियोग्राफी पेश की। अंत में सेवा मिशन ने आए हुए मेहमानों का सम्मान किया। मंच संचालन की भूमिका मोनू मूसापुरी और डा.हल्लण ने निभाई। इस मौके राम कुमार मुकारी, सरपंच गुरचैन सिंह, गुरमुख सिंह, जस्सी बलाचौरिया, लेख राम बजाड़, गोपाल चंद, सुभाष राणा, बिक्रम चंद धीमान, पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान हरभाग सिंह देसूमाजरा, एडवोकेट गगनदीप शर्मा, डा.दिनेश हल्लण, अमर चंद, सोमनाथ, सीता राम, दविदर कुमार, लाडी गड़बागा, विजय तख्तगढ़, रिंकू नाफरी, जस्सी झांडियां, राजू बजरूड़, मलकीत चंद, विपन बसाली, रामशाह, परविद्र भीम, सरपंच दौलत राम बरारी, डा.मक्खण भट्टों व प्रदीप असमानपुर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी