टेक फेस्ट में रयात बाहरा का परचम

रूपनगर रूपनगर के साथ लगते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने पंजाब इंजीनिय¨रग कॉलेज चंडीगड़ द्वारा करवाए गए टेक्निकल ईवेंट पीईसी फेस्ट में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। इस संबंधी जानकारी देते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ.दलजीत ¨सह ने कहा कि आरबीयू के कुल 27 विद्यार्थियों ने इस टेक्निकल इवेंट के अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:36 PM (IST)
टेक फेस्ट में रयात बाहरा का परचम
टेक फेस्ट में रयात बाहरा का परचम

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर के साथ लगते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने पंजाब इंजीनिय¨रग कॉलेज चंडीगड़ द्वारा करवाए गए टेक्निकल ईवेंट पीईसी फेस्ट में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। इस संबंधी जानकारी देते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ.दलजीत ¨सह ने कहा कि आरबीयू के कुल 27 विद्यार्थियों ने इस टेक्निकल इवेंट के अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस मौके रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग एवं प्रोद्योगिकी के डीन डॉ.अजय गोयल ने विद्यार्थियों को अपनी हिस्सेदारी तथा विजेता पदों के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि बीटेक सीएसई बैच के विद्यार्थी अर्जुन सैनी को कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम में देश में से तीसरा रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए अर्जुन सैनी को नकद पुरस्कार तथा विभिन्न प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा स्पांसर इंटरनशिप की पेशकश की गई है। इसी प्रकार करण मिगलानी को शब्द गिनती मुकाबलों में उर-विजेता चुना गया है। जिसके लिए उसे नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मोहित, सौरव, अवनीश तथा विशाल एक अन्य मुकाबले के 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे। विद्यार्थी शफ़कत ने ट्रीजर हंट मुकाबले में चौथा रैंक हासिल किया, हर्ष शर्मा तथा उप्पल ने कम से कम प्रभाषित समय में टिकटोक तथा सॉल¨वग रूबीक मुकाबलों में पुरस्कार हासिल किए। विनीत ने साइ¨क्लग में दूसरा पुरस्कार हासिल किया। इसके अलावा दिव्यांशू पांडे, शफकत आदि ने कोड एंड गो में पहले 10 में अपना स्थान बनाया। इसी प्रकार कमल किशोर पीईसी फेस्ट की फाइनल सूची में शामिल थे। इस मौके उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी हिस्सेदारी के लिए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी