धार्मिक संगठन किसी भी सहायता के लिए करें संपर्क

पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि वह सभा को धर्म कायरें के लिए अपना विशेष सहयोग जारी रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 11:00 PM (IST)
धार्मिक संगठन किसी भी सहायता के लिए करें संपर्क
धार्मिक संगठन किसी भी सहायता के लिए करें संपर्क

जागरण संवाददाता, नंगल

श्री सनातन धर्म सभा के आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि वह सभा को धर्म कायरें के लिए अपना विशेष सहयोग जारी रखेंगे। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर ने सभी धार्मिक संगठनों से आग्रह किया कि वह अपने कार्यक्रमों को सरकार से सहयोग प्राप्त करने के लिए किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभा के प्रधान रमेश गुलाटी के कार्यकाल के 25 वर्ष पूरे होने पर खुशी का इजहार करते हुए सभा को यह भरोसा दिलाया कि वह अपने सभी जरूरी कायरें की सूची तैयार कर लें। जितनी भी धनराशि की जरूरत पड़ेगी, उपलब्ध करवाई जाएगी। भले ही राशि एक करोड़ तक क्यों न हो। उन्होंने कहा कि धर्म मार्ग के लिए कार्य कर रही श्री सनातन धर्म सभा जैसी संस्थाओं के प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही समाज को सही दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। स्पीकर ने कहा कि लोग समाजसेवा कायरें के लिए गरीबों को दी जाने वाली सहायता के अखबारों में चित्र लगाकर गरीबों का अपमान न करें ऐसा करना महापाप भी है। इस मौके पर सभा सदस्यों ने भाखड़ा बाध के डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, उप मुख्य लेखाधिकारी केके कचोरिया, कागड़ा वेलफेयर सोसायटी, रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों में शामिल प्रदीप सोनी, श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा के प्रधान सुरेंद्र पम्मा, डेरा अंब वाला के संचालक स्वामी वासदेव गिरी, वरुण देव मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति, आर्य समाज नंगल, भगवती मंदिर जवाहर मार्केट व स्पोर्ट्समैन पवन शर्मा को सम्मानित किया। वहीं भारत विकास परिषद के एडवोकेट अशोक मनोचा, श्री सनातन धर्म महावीर दल के सुनील सोबती, भूषण भल्ला, भगवान परशुराम ब्राह्मण सभा के मदन गोपाल कौशल, शिव सेना के मुकेश बावा, शाम सुंदर संदल, फ्रेंडस क्लब के दवेंद्र कुमार आदि सहित अन्य संगठनों को भी भगवान शकर के दिव्य चिन्ह ओम के स्मृति चित्र तथा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभा के सदस्य संदीप शर्मा, सुधीर कुमार, अविनाश शर्मा, केएन शारदा, सुशील गोयल, राकेश नैय्यर, प्रताप सैनी, राकेश मेहता, विक्रम महाजन, गोपाल कृष्ण शर्मा, हेम राज, अनुराग गुलाटी, चंद्र कुमार बजाज, सुरेश मलिक, भूषण भल्ला, डॉ. अशोक शर्मा, राकेश लखनपाल, रविंद्र सिंह गोल्डी, अश्वनी आजाद, अशोक सैनी व सोहन लाल शर्मा भी मौजूद थे। इनके अलावा डॉ. उमादत्त पाठक, उमाकांत शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुभाष भागी, कुलदीप कुमार, हरपाल भसीन, इंदुृ बाला, अंजु बाला, रोजी शर्मा, डॉ. रविंद्र दीवान, नंद लाल सोहल, जेएस वालिया, महेंद्र राणा व पवन कौशल के अलावा अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सम्मान समारोह में पहुंचकर सभा के जारी प्रयासों को सहयोग जारी रखने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी