नाटक पेश कर भ्रष्टाचार पर की चोट

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई ने सतर्कता सप्ताह के तहत आमजनों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 04:23 PM (IST)
नाटक पेश कर भ्रष्टाचार पर की चोट
नाटक पेश कर भ्रष्टाचार पर की चोट

जागरण संवाददाता, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई की ओर से मनाए जा रहे सतर्कता सप्ताह के तहत आमजनों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। फर्टिलाइजर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने हाथों में तख्तिया व संदेशों से अंकित फ्लैक्स पकड़कर लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि सभी सतर्क रहकर देश की प्रगति में योगदान दें। एनएफएल विजिलेंस विभाग के अधिकारी डीके बत्तरा व विजिलेंस अधिकारी देवेंद्र शर्मा की देखरेख में निकाली गई रैली में इंटीग्रेटड क्लब की स्थापना का मकसद बताते हुए छात्रों से कहा कि सभी मनाए जा रहे सतर्कता सप्ताह में बढ़कर योगदान देकर आमजनों को सतर्क रहने के बारे जागरूक करें। छात्राओं में नवनीत कौर, दामिनी, अनामिका, मुस्कान, गगन, महक, दीपांशिका, अंशिका आदि ने सेक्टर दो में भ्रष्टाचार के विरुद्ध संदेश देता हुआ नाटक 'ईमानदारी एक जीवन शैली' पेश करके लोगों को सतर्क रहने के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के सदस्यों जरनैल सिंह, गरीश जोशी, मुकेश कुमार, नीरजा कुमारी, मीना कुमारी, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, हेम राज, आनंद पुरी, राजेंद्र सिंह, सुंदर सिंह आदि ने रैली में शामिल होकर सेक्टर दो आदि इलाकों में आमजनों को जागरूक किया। दो नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्त्रम के तहत एनएफएल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को राष्ट्र के उत्थान के लिए सतर्क रहने के बारे जागरूक किया जा सके।

chat bot
आपका साथी