बारिश से अगमपुर मंडी में भीगा धान

आनंदपुर साहिब आनंदपुर साहिब क्षेत्र में शनिवार हुई बारिश के कारण निकटवर्ती गांव अगमपुर में फसल की सरकारी खरीद के लिए बनाई अस्थायी मंडी में हजारों क्विंटल धान की फसल भीग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:38 PM (IST)
बारिश से अगमपुर मंडी में भीगा धान
बारिश से अगमपुर मंडी में भीगा धान

जागरण टीम, रूपनगर, आनंदपुर साहिब

आनंदपुर साहिब क्षेत्र में शनिवार हुई बारिश के कारण निकटवर्ती गांव अगमपुर में फसल की सरकारी खरीद के लिए बनाई अस्थायी मंडी में हजारों क्विंटल धान की फसल भीग गई। मंडी फसल लेकर पहुंचे किसानों में शामिल अमरीक ¨सह सूर्यवाल, प्यारे लाल निक्कूवाल, रमेश कुमार बासोवाल, कृष्ण कुमार अगमपुर, चौधरी चेतराम, राधे श्याम आगमपुर आदि ने कहा कि क्षेत्र में हुई बारिश के कारण उनकी फसल भीग गई। शनिवार हुई बारिश के कारण मंडी में पहुंची फसल के साथ साथ खेतों में तैयार खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। इस बार पहले बाढ़ के कारण धान व मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा था तथा अब बेमौसमी बारिश के कारण उनकी परेशानियां और भी अधिक बढ़ गई हैं। वे पिछले कई वर्षों से कच्ची व अस्थायी मंडी को पक्का करवाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन समय की सरकारों के मंत्रियों से मात्र आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द पक्की मंडी का निर्माण करवाना चाहिए। वहीं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मुकेश नड्डा ने कहा कि मंडी में से लि¨फ्टग निरंतर हो रही है व अभी तक किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश नहीं आई है। इस संबंधी मार्केट कमेटी के इंस्पेक्टर गुरदीप ¨सह ने बताया कि मंडी में अब कुल 33820 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार 27200 क्विंटल धान की फसल की लि¨फ्टग करवाई जा चुकी है । 25 नवंबर तक फसल का भुगतान किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी