बारिश कोहरा और सर्द हवाओं से कांपा रूपनगर

रूपनगर में शनिवार की शुरूआत भी घनी धुंध के साथ हुई लेकिन सुबह के नौ बजने के साथ जहां बारिश शुरू हो गई वहीं बारिश के थमते ही कोहरे व शीत लहर ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:31 PM (IST)
बारिश कोहरा और सर्द हवाओं से कांपा रूपनगर
बारिश कोहरा और सर्द हवाओं से कांपा रूपनगर

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में शनिवार की शुरूआत भी घनी धुंध के साथ हुई लेकिन सुबह के नौ बजने के साथ जहां बारिश शुरू हो गई वहीं बारिश के थमते ही कोहरे व शीत लहर ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

शनिवार को सुबह के वक्त हुई हल्की बारिश ने राहत मिलने की उम्मीद तो जगाई थी लेकिन बारिश के रूकते ही शीत लहर तथा कोहरे ने लोगों को घरों के भीतर दुबके रहने के लिए मजबूर कर दिया। मौसम विभाग की अगर मानें तो अगले दो-तीन दिन बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इन दिनों कोरोना के प्रकोप कारण स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं लेकिन शीत लहर व कोहरे के प्रकोप ने बच्चों को घरों में कैद किया हुआ है। तापमान की अगर बात करें तो थर्माल प्लांट के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अधिकतम तापमान 13 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकार्ड किया गया है। बारिश, कोहरे व शीत लहर के चलते दिन भर ज्यादातर सड़कें खाली रही जबकि वाहनों में भी सवारी कम देखी गई। बस स्टेंड तथा रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा ही पसरा रहा।

किसानों के लिए कोहरा बना है चिता का विषय पिछले सप्ताह तीन दिन हुई बारिश कारण किसानों के चेहरे खिल उठे थे क्योंकि किसानों का मानना है कि तीन दिन हुई हल्की लेकिन पर्याप्त बारिश गेहूं की फसल तथा सब्जियों के लिए वरदान समझी जा रही थी लेकिन उसके बाद लगातार पड़ने वाले कोहरे व धुंध ने किसानों की चिता को बढ़ाना शुरू कर दिया है। किसान सोहन सिंह धमाना सहित हरजीत सिंह गड़बागा, सुरजीत सिंह कोटला ने कहा कि कोहरा जिस हिसाब से पड़ रहा है उससे गेहूं की फसल के साथ-साथ आलू की फसल तथा सब्जियों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस वक्त हल्की बारिश की ज्यादा जरूरत है।

chat bot
आपका साथी