रोष प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, एक्सईएन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़का

प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के खिलाफ नारेबाजी की ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:30 AM (IST)
रोष प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी,  एक्सईएन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़का
रोष प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, एक्सईएन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़का

जागरण संवाददाता, रूपनगर: इलाका संघर्ष कमेटी सर्कल लोदीमाजरा का गांव पतियालां-मियाणी सड़क से आगे गुरुद्वारा कुम्मा माशकी छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी चक्क ढेरा तक छह किलोमीटर लंबी सड़क न बनाने के रोष में लोक निर्माण दफ्तर के आगे रोष धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अब कमेटी सोमवार को वर्किंग डे पर धरना देगी। प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के खिलाफ नारेबाजी की । इलाका संघर्ष कमेटी सर्कल लोदीमाजरा के प्रधान निर्मल सिंह लोदीमाजरा, महासचिव रजिदर सिंह राजू, मास्टर अवतार सिंह, मास्टर जगतार सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी चक्कढेरां तक सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन झूठे आश्वासन दे रहे हैं। वीरवार को एक्सईएन विशाल गुप्ता ने एक दो दिन में टेंडर लगाने की कहकर प्रदर्शनकारियों को बेवकूफ बनाया। अब शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार का अवकाश है और सोमवार तक मामला लटक गया है। इस मौके बलजीत सिंह घनौली, मास्टर गुरबचन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी