आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के वोटर

आनंदपुर साहिब आनंदपुर साहिब के साथ लगते गांव गंगूवाल में सुबह स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब गांववासियों ने वो¨टग न करने का फैसला करके सड़क पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके उपरांत उप मंडल मैजिस्ट्रेट आनंदपुर साहिब हरबंस ¨सह, एसपीडी बीएस रंधावा, डीएसपी नंगल जीपी ¨सह, थाना प्रभारी सतीश कुमार शर्मा आदि ने गंगूवाल में पहुंच कर न सिर्फ गांव वालों की समस्या को दो दिनों में हल करने का भरोसा दिलाया, बल्कि लगभग 11 बजे के करीब शांतमयी ढंग के साथ चुनाव प्रक्रिया भी आरंभ करवा दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:01 PM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के वोटर
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के वोटर

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

आनंदपुर साहिब के साथ लगते गांव गंगूवाल में सुबह स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब गांववासियों ने वो¨टग न करने का फैसला करके सड़क पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके उपरांत उप मंडल मैजिस्ट्रेट आनंदपुर साहिब हरबंस ¨सह, एसपीडी बीएस रंधावा, डीएसपी नंगल जीपी ¨सह, थाना प्रभारी सतीश कुमार शर्मा आदि ने गंगूवाल में पहुंच कर न सिर्फ गांव वालों की समस्या को दो दिनों में हल करने का भरोसा दिलाया, बल्कि लगभग 11 बजे के करीब शांतमयी ढंग के साथ चुनाव प्रक्रिया भी आरंभ करवा दी। गौरतलव है कि 17 सितंबर 2018 को गंगूवाल के निवासी रोहित बाली पुत्र पंडित शांति सरूप पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था जिसके परिणामस्वरूप रोहित की जांघ में गोली लग गई थी, के विरोध में गांववासियों ने यह ऐलान कर दिया था कि जब तक पुलिस रोहित के हमलावरों को पकड़ नहीं लेती, हम अपने गांव में आज मतदान नहीं होने देंगे। जिसके बाद गांववासियों ने रोष व्यक्त करते हुए वहां पर रोष धरना लगा दिया। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही उप मंडल मैजिस्ट्रेट आनंदपुर साहिब हरबंस ¨सह, एसपीडी बीएस रंधावा, डीएसपी नंगल जीपी ¨सह, थाना प्रभारी सतीश कुमार शर्मा आदि ने गंगूवाल में पहुंच कर गांव वालों की इस समस्या को दो दिनों में हल करने का आश्वासन दिया तथा लगभग 11 बजे चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई। इस मौके सरपंच जगदीप चंद, पंच गुरभाग ¨सह, शक्ति चंद शर्मा, नंबरदार म¨हदर ¨सह, सोम नाथ, राजू, प्रदीप कुमार, नानक चंद, रोशन लाल, म¨हदर ¨सह, सरवन कुमार, संदीप कुमार, पवन कुमार, गुर¨वदर हैपी, रशपाल ¨सह, हरपाल ¨सह, रवि कुमार, सुरेश कुमार, कर्म चंद, जसपाल, गुरबचन ¨सह, लवली आदि गांववासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी