मांगों को लेकर एसइ दफ्तर के समक्ष धरना

रूपनगर रूपनगर में पीएसइबी ज्वाइंट फोरम पंजाब द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार टेक्निकल सर्विस यूनियन सहित थर्मल यूनिट इंटक व जनरेशन सर्कल आनंदपुर साहिब द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसइ दफ्तर के समक्ष विशाल धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:02 PM (IST)
मांगों को लेकर एसइ दफ्तर के समक्ष धरना
मांगों को लेकर एसइ दफ्तर के समक्ष धरना

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर में पीएसइबी ज्वाइंट फोरम पंजाब द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार टेक्निकल सर्विस यूनियन सहित थर्मल यूनिट इंटक व जनरेशन सर्कल आनंदपुर साहिब द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसइ दफ्तर के समक्ष विशाल धरना दिया गया। जरनैल ¨सह समीरोवाल की अध्यक्षता में दिए गए इस विशाल धरने में रूपनगर डिवीजन सहित समराला डिवीजन, खरड़ डिवीजन व आनंदपुर साहिब डिवीजन से जुड़े तमाम मेंबर व पदाधिकारी शामिल हुए जबकि सभी ने इस मौके कर्मचारियों की लंबे समय से लटकी चली आ रही मांगों के प्रति मैनेजमेंट के उदासीन रुख को लेकर कर्मचारियों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके बोलते वक्ताओं ने कहा कि चार से नौ टेबल तक पे-बैंड की पंजाब सरकार के विभिन्न वर्ग के अनुसार रिवीजन जोकि एक दिसंबर 2011 से लटकती चली आ रही है जबकि इसे लागू करवाने के लिए कई बार लेबर कमिश्नर पंजाब सहित बिजली मंत्री के साथ बैठकें भी हो चुकी हैं लेकिन इस मांग को मंजूर न किए जाने के कारण कर्मचारियों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस संघर्ष के तहत 12 दिसंबर से लेकर आज तक सर्कल स्तर पर धरने दिए गए हैं जबकि फील्ड में जहां जहां भी मैनेजमेंट के डायरेक्टरों ने दौरा किया है वहां उनका घेराव भी किया गया है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की उदासीनता को देखते हुए अब दो जनवरी 2019 को हैड आफिस पटियाला के समक्ष राज्य स्तरीय धरना देने का फैसला लिया गया है जिसे कामयाब बनाने के उद्देश्य से ही ऐसे धरने सर्कल स्तर पर लगाते हुए कर्मचारियों को एकजुट किया जा रहा है। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक कर्मचारियों की सारी मांगों को मंजूर करते हुए लागू नहीं किया जाएगा उस दिन तक संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस मौके वक्ताओं में मुख्य रूप से जोन अध्यक्ष ब¨जदर पंडित सहित जरनैल ¨सह, बल¨वदर ¨सह, हरभजन ¨सह, धर्मपाल, राकेश बाली, अनंत राम, जेई सुरजीत ¨सह, तेलू राम, रामपाल ¨सह, अशोक ¨सह, कुलदीप ¨सह, रणवीर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह, सुखदेव ¨सह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी