132 केवी लाइन टूटने से 138 गांवों की बिजली सप्लाई ठप

नूरपुरबेदी क्षेत्र के समूह 138 गांवों की आज दोपहर अचानक बिजली सप्लाई ठप हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:56 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:56 AM (IST)
132 केवी लाइन टूटने से 138 गांवों की बिजली सप्लाई ठप
132 केवी लाइन टूटने से 138 गांवों की बिजली सप्लाई ठप

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

नूरपुरबेदी क्षेत्र के समूह 138 गांवों की आज दोपहर अचानक बिजली सप्लाई ठप हो गई। जो कि पांच घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक शाम 6.30 बजे तक बहाल न हो सकी। बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ा। उल्लेखनीय है कि नूरपुरबेदी के समूह 138 गांवों को 66 केवी सबस्टेशन सिंहपुर (नूरपुरबेदी) से बिजली सप्लाई होती है। रविवार को दोपहर करीब दो बजे अचानक गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। इ

एसडीओ सब स्टेशन सिंहपुर भाग सिंह धामी ने बताया कि 132 केवी लाईन टूट जाने के कारण बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। जिसको ठीक करने में समय लग सकता है।

पावरकॉम आनंदपुर साहिब के एक्सईएन स्वर्ण सिंह भंगू ने बताया कि नक्कियां पावर हाउस में तकनीकी खराबी होने के कारण इस समय रूपनगर से बिजली सप्लाई ली जा रही है। लेकिन रूपनगर नक्कियां 132 केवी लाईन एक स्थान से टूट जाने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई है। जिसको ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारी जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी