धोखे से खरीदा 16 क्विंटल सरिया, रास्ते में पलटी ट्रैक्टर ट्राली

चीनी मिल मोरिडा रोड पर पड़ते श्री दुर्गा आयरन स्टोर पर एक इनोवा कार में सवार दो व्यक्तियों ने धोखे से 16 क्विंटल सरिया और लोहे का अन्य सामान खरीदा और फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 08:52 PM (IST)
धोखे से खरीदा 16 क्विंटल सरिया, रास्ते में पलटी ट्रैक्टर ट्राली
धोखे से खरीदा 16 क्विंटल सरिया, रास्ते में पलटी ट्रैक्टर ट्राली

संवाद सूत्र, मोरिडा: चीनी मिल मोरिडा रोड पर पड़ते श्री दुर्गा आयरन स्टोर पर एक इनोवा कार में सवार दो व्यक्तियों ने धोखे से 16 क्विंटल सरिया और लोहे का अन्य सामान खरीदा और फरार हो गए। जब आरोपित सामान को लेकर जा रहे थे, तो उनकी ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद दुकानदार की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सारे सामान को बरामद कर लिया। दुकानदार चंचल बांसल और गौरव अरोड़ा ने बताया कि आरोपितों ने अपने आप को रेलवे बस स्टैंड मोरिडा के पास रेलवे अंडर ब्रिज का काम करने वाले ठेकेदार बताया। उन्होंने कहा कि दल्ली में किसानों के धरने के कारण हमारा लोहा नहीं आ रहा है और पुल का काम मुकम्मल करने के लिए हमें ऊपर से बहुत दबाव पड़ रहा है। इसलिए हमें कुछ लोहे के सामान की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने अलग -अलग साइज के सरिये की मांग की। इस पर भरोसा कर उनको सरिया एक टैंपो में लोड करवा दिया। जब उनका जीएसटी नंबर मांगा, तो उनमें से एक ने कहा कि हम पहले सरिये का वजन बाहर के कांटे से करवा लेते हैं, क्योंकि हमें आगे से पैसे लेने के लिए कांटे की पर्ची के साथ लगानी पड़ती है। इसके बाद सरिये से लदा टैंपो धीमान धर्म कांटा मोरिडा में कांटा करवाने के उपरांत शातिर ठग टैंपो को रेलवे अंडर ब्रिज ले जाने के बजाय अपने टै्रक्टर में रामबाग रोड मोरिडा पर एक प्लाट में ले गए। जब दुकानदार चंचल बांसल ने टैंपो वाले से वजन की पर्ची लेकर इनोवा में आए व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7098726200 पर फोन किया, तो उसका फोन बंद आया। जब टैंपो वाले को साथ ले जाकर रामबाग रोड पर जाकर देखा , तो वहां से सरिया गायब हो चुका था। इसी बीच उनको कुराली रोड पर सरिये से भरी हादसाग्रस्त टै्रक्टर ट्राली मिली, जिस में उनकी दुकान का सरिया ही था। जब ट्राली चालक को पूछा कि यह हमारी दुकान से बिका सरिया कहां लेकर जा रहे हो, तो उसने कहा कि हमने तो इसको पैसे देकर खरीदा है। इसके बाद वह भी मौके से फरार हो गया। वहीं दुकानदारों ने मौके पर सरिया और ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के हवाले कर दिए। मोरिडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी