580 नौकरियों के लिए पहुंचे 85 , 20 को चुना, 18 शॉर्टलिस्ट

घर- घर नौकरी स्कीम के तहत बेरोजगारों में उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 10:38 PM (IST)
580 नौकरियों के लिए पहुंचे 85 , 20 को चुना, 18 शॉर्टलिस्ट
580 नौकरियों के लिए पहुंचे 85 , 20 को चुना, 18 शॉर्टलिस्ट

जागरण संवाददाता, रूपनगर

पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई घर- घर नौकरी स्कीम के तहत बेरोजगारों में उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। इसमें वेतन कम होना या दूर दराज स्थित प्राइवेट कंपनियों में नौकरियां दिए जाना मुख्य कारण हो सकता है। रूपनगर में वीरवार को जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में लगाए गए प्लेसमैंट कैंप में 580 नौकरियों के लिए सुबह से लेकर दोपहर बाद तक मात्र 85 आवेदनकर्ता ही पहुंचे। उनमें से कंपनियों ने भी केवल 20 आवेदनकर्ताओं को ही नौकरी के लिए चुना। वहीं 18 आवेदनकर्ताओं को शार्टलिस्ट किया गया। वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड बद्दी की ओइरो डाइंग की टीम प्लेसमेंट कैंप में 500 हेल्पर रखने के लिए आई थी। अलाइस स्टाफिग सर्विसेज बद्दी भी 70 से 80 इलेक्ट्रिशियन छोड़कर बाकी ट्रेडों के माहिरों के चयन के लिए आई थी। वहीं रूपनगर शहर की ज्योति गैस सर्विस ने 10 कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए आवेदनकर्ताओं का इंटरव्यू लिया। ज्योति गैस सर्विस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए पांच से सात हजार, ओइरो डाइंग ने हेल्परों के लिए 10 हजार रुपये और अलाइंस स्टाफिग सर्विस ने आइटीआइ आवेदनकर्ताओं के लिए 7300 से 12157 रुपये के बीच वेतन देने का दावा किया है। जानकारी लेकर ही लौटे युवा कैंप के बारे में जानकारी हासिल करके बाहर से लौटने वाले कुलविदर सिंह, अमनप्रीत कौर व सविदर सिंह ने कहा कि कैंप में उनके लायक नौकरी नहीं है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरियां ही नहीं है। बीसीए पास को पांच हजार रुपये की नौकरी दी जा रही है। सितंबर में लगेंगे मेगा रोजगार मेले वहीं जिला रोजगार जनरेशन एवं ट्रेनिग अधिकारी रविदरपाल सिंह ने बताया कि 20 से 30 सितंबर तक मेगा रोजगार मेला का आयोजन जिले में किया जाना है। इसमें आइइटी भद्दल, बेला कॉलेज, खालसा कॉलेज आनंदपुर साहिब और ग्लोबल इंजीनियरिग कॉलेज में अलग अलग रोजगार मेले लगाए जाएंगे, जिसमें युवाओं के लिए छह हजार नौकरियां लेकर कंपनियां पहुंचेंगी। वहीं एडीसी (विकास) अमरदीप सिंह गुजराल की रहनुमाइ तले आयोजित इस कैंप में जिला रोजगार जनरेशन एवं ट्रेनिग अधिकारी दविदरपाल सिंह ने कैंप का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी