भक्तों ने गणेश भगवान की पूजा कर लिया आशीर्वाद

गणपति बप्पा की अराधना के लिए शहर में सोमवार को चौथे दिन भी भक्तों ने पूजा अर्चना कर अगाध श्रद्धा का परिचय दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:54 PM (IST)
भक्तों ने गणेश भगवान की पूजा कर लिया आशीर्वाद
भक्तों ने गणेश भगवान की पूजा कर लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, नंगल: गणपति बप्पा की अराधना के लिए शहर में सोमवार को चौथे दिन भी भक्तों ने पूजा अर्चना कर अगाध श्रद्धा का परिचय दिया। अजौली मोड़ की शास्त्री मार्केट के अलावा पुराना गुरुद्वारा के श्री हनुमान मंदिर, ऊषा मंदिर राज नगर तथा पहाड़ी मार्केट में पूजा अर्चना करते हुए भक्तजनों ने सुख समृद्धि की कामना की। अजौली बाजार में चल रही पूजा में भक्तजनों का मार्गदर्शन करते हुए पंडित दीपक कुमार ने बताया कि गणपति बप्पा जी की आज्ञा के बिना किसी भी दिशा से किसी भी देवता का आह्वान नहीं हो सकता। ज्योतिष में केतु ग्रह का अधिष्ठाती देवता गणेश जी को ही माना गया है। यदि किसी भी काम में रुकावट आ रही हो तो विघ्नहर्ता कहे जाते गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए कार्य सफल संपन्न हो जाते हैं।

कार्यक्रम में रविवार रात्रि जूनागढ़ अखाड़ा व शिव मंदिर अजौली मोड़ के संचालक बाबा प्रकाशानंद महाराज का कार्यक्रम में पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर प्राणी को अपने जीवन में धर्म मार्ग चलना चाहिए। गजानन श्री गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गं गणपतये नम: का जाप करें। कार्यक्रम में आयोजन समिति के प्रधान प्रवीन द्विवेदी, ललित कुमार, डा. संदल, नरेंद्र कांडा, पवन गौतम, सुभाष पुरी, कपूर सिंह, रमन राणा, शिव कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्त्जनों ने गुणगान करके लोक कल्याण के लिए कामना की।

chat bot
आपका साथी