साईं बाबा को समर्पित इंदिरा नगर में जारी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न फोटो 14 एनजीएल 20 में है।

शहर के इंदिरा नगर में साईं बाबा को समर्पित जारी धार्मिक कार्यक्रम वीरवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:05 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:05 AM (IST)
साईं बाबा को समर्पित इंदिरा नगर में जारी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न  फोटो 14 एनजीएल 20 में है।
साईं बाबा को समर्पित इंदिरा नगर में जारी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न फोटो 14 एनजीएल 20 में है।

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के इंदिरा नगर में साईं बाबा को समर्पित जारी धार्मिक कार्यक्रम वीरवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। महिला कीर्तन मंडली ने बाबा का गुणगान कर लोक कल्याण की कामना की। इस मौके पर आयोजन समिति के भक्तजनों संजीव कुमार, कमल चंद, उषा खन्ना , सरोज बाला, सरला देवी, मोनू, इंदु बाला, प्रवीन कुमारी, सुनीता देवी, विशाल राय, उजागर सिंह ने काग्रेस नेत्री मनजीत कौर मट्टू तथा तरसेम लाल मट्टू को सम्मानित भी किया। चार घटे तक चले कार्यक्रम में निरंजन सिंह, मुकेश शर्मा, विजय ,दीपक, जय सिंह, सुरजीत सिंह, विश्वनाथ, छोटे लाल, अश्रि्वनी कुमार, संजीव कुमार आदि भी मौजूद थे। साईं बाबा को समर्पित इंदिरा नगर में जारी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न फोटो 14 एनजीएल 20 में है।

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के इंदिरा नगर में साईं बाबा को समर्पित जारी धार्मिक कार्यक्रम वीरवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। महिला कीर्तन मंडली ने बाबा का गुणगान कर लोक कल्याण की कामना की। इस मौके पर आयोजन समिति के भक्तजनों संजीव कुमार, कमल चंद, उषा खन्ना , सरोज बाला, सरला देवी, मोनू, इंदु बाला, प्रवीन कुमारी, सुनीता देवी, विशाल राय, उजागर सिंह ने काग्रेस नेत्री मनजीत कौर मट्टू तथा तरसेम लाल मट्टू को सम्मानित भी किया। चार घटे तक चले कार्यक्रम में निरंजन सिंह, मुकेश शर्मा, विजय ,दीपक, जय सिंह, सुरजीत सिंह, विश्वनाथ, छोटे लाल, अश्रि्वनी कुमार, संजीव कुमार आदि भी मौजूद थे।

हनुमान मंदिर में किया धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जागरण संवाददाता, नंगल: मकर संक्राति के उपलक्ष्य में वीरवार को हनुमान मंदिर नंगल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संगत ने सुंदरकाड के पाठ का भोग भी डाला। इस मौके पर पंडित राजेंद्र शास्त्री ने मकर संक्राति का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन पूजा-अर्चना व दान- पुण्य का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में योगाचार्य आरएस राणा, शीश पाल व कुलदीप चंदेल को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडित राम दास, पंडित नरेंद्र कुमार, रणवीर चंदेल, संजीव ,जसवीर गौतम, पंडित तरसेम लाल, राकेश कुमार व अश्वनी आदि ने भी प्रभु का गुणगान कर मानवता की सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया। हनुमान मंदिर में किया धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जागरण संवाददाता, नंगल: मकर संक्राति के उपलक्ष्य में वीरवार को हनुमान मंदिर नंगल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संगत ने सुंदरकाड के पाठ का भोग भी डाला। इस मौके पर पंडित राजेंद्र शास्त्री ने मकर संक्राति का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन पूजा-अर्चना व दान- पुण्य का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में योगाचार्य आरएस राणा, शीश पाल व कुलदीप चंदेल को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडित राम दास, पंडित नरेंद्र कुमार, रणवीर चंदेल, संजीव ,जसवीर गौतम, पंडित तरसेम लाल, राकेश कुमार व अश्वनी आदि ने भी प्रभु का गुणगान कर मानवता की सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया।

chat bot
आपका साथी