गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में डाले अखंड पाठ के भोग

गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में कोरोना वायरस की बीमारी से पीड़ितों के स्वास्थ्य और समूह विश्व के भले के लिए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 12:25 AM (IST)
गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में डाले अखंड पाठ के भोग
गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में डाले अखंड पाठ के भोग

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में कोरोना वायरस की बीमारी से पीड़ितों के स्वास्थ्य और समूह विश्व के भले के लिए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस दौरान जगतार सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब ने रस भरे कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस मौके पर एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला और ज्ञानी फूला सिंह हेडग्रंथी तख्त श्री केसगढ़ साहिब ने संगत से श्री गुरुग्रंथ साहिब के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि नाम सुमिरन की शक्ति से ऐसी कुदरती आफतों से लड़ा जा सकता है। इस मौके पर मैनेजर जसवीर सिंह, उप मैनेजर लखविदर सिंह, उप मैनेजर मलकीत सिंह, हरजीत सिंह, पांच प्यारे साहिबान सरबजीत सिंह, बाबा जरनैल सिंह, जत्थेदार संतोख सिंह, मोहन सिंह ढाहा, हरजीत सिंह अचित व मनजीत सिह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी