नूरपुरबेदी शहर में बढ़ने लगा कोरोना ग्राफ, लोगों में खौफ

नूरपुरबेदी क्षेत्र में कोरोना के मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगा है मगर इस की रोकथाम के लिए तैनात किए प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई सुस्त लग रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 02:22 PM (IST)
नूरपुरबेदी शहर में बढ़ने लगा कोरोना ग्राफ, लोगों में खौफ
नूरपुरबेदी शहर में बढ़ने लगा कोरोना ग्राफ, लोगों में खौफ

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी क्षेत्र में कोरोना के मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगा है, मगर इस की रोकथाम के लिए तैनात किए प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई सुस्त लग रही है। नूरपुरबेदी शहर के करीब एक दर्जन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं, मगर कुछ घरों के परिवारिक सदस्य पॉजिटिव होने के बावजूद उनके परिजन टेस्ट करवाए बिना शहर में अपनी दुकानें व अन्य कारोबार चला रहे है। लोगों को अपनी जान की परवाह करते हुए उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग को खुद देनी पड़ रही है। अगर विभाग ने सख्ती से इन्हें नहीं रोका, तो शहर में करोना तेजी से पैर पसार स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। लोगों ने डिप्टी कमिशनर रूपनगर से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कारवाई करें, ताकि जिससे लोग सुरक्षित रह सके। इस संबंधी सरकारी अस्पताल सिंहपुर के एसएमओ डॉ. शिव कुमार ने कहा कि नई हिदायतों अनुसार अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है, तो उनके पारिवारिक सदस्यों को 72 घंटों में अपना टेस्ट करवाना जरूरी है। अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो ही वह बाहर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहा है।

chat bot
आपका साथी