सरकार की ओर से पेश किए गए बजट की कापियां फूंकीं

रूपनगर मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन पंजाब के आह्वान पर यूनिट रूपनगर की तरफ से कलम छोड़ हड़ताल आठवें दिन में दाखिल हो गई। जिले के समूह दफतरों में काम ठप रहा व महाराजा रणजीत ¨सह बाग में रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:32 PM (IST)
सरकार की ओर से पेश किए गए बजट की कापियां फूंकीं
सरकार की ओर से पेश किए गए बजट की कापियां फूंकीं

जागरण संवाददाता, रूपनगर

मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन पंजाब के आह्वान पर यूनिट रूपनगर की तरफ से कलम छोड़ हड़ताल आठवें दिन में दाखिल हो गई। जिले के समूह दफतरों में काम ठप रहा व महाराजा रणजीत ¨सह बाग में रैली निकाली। इस मौके पंजाब सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट की कापियां फूंकी गई। जिला प्रधान कृष्ण ¨सह ने बताया कि पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन पंजाब की राज्य कमेटी द्वारा लिए गए फैसले अनुसार पंजाब के समूह दफ्तरी कर्मचारी तब तक हड़ताल पर रहेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती। जिले के समूह कर्मचारियों के अलावा सब-डिवीजन और तहसील स्तर पर भी मुकम्मल कलम छोड़ हड़ताल रखी गई। नेताओं ने कहा कि मंत्रियों ने अपने वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी की है, लेकिन वित्तमंत्री की तरफ से विधानसभा में पेश किए बजट में कर्मचारियों के लिए कोई नया पैसा नहीं रखा गया। रैली में अलग- अलग जत्थेबंदियों की तरफ से मिनिस्टीरियल स्टाफ को पूर्ण तौर पर समर्थन देने का भरोसा दिया गया। इस मौके जिला पटवार यूनियन रूपनगर के प्रधान जगतार ¨सह ने बताया कि उनकी यूनियन की तरफ से इस हड़ताल में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा रैली में तरसेम लाल, सतनाम ¨सह, हरपाल कौर, काका ¨सह, गुरदेव ¨सह, सु¨रदरपाल ¨सह, रमाकांत, अजय कुमार, मलकीत ¨सह, जस¨वदर कौर, भू¨पदर ¨सह, हर¨जदर ¨सह, जगतार ¨सह, परमजीत ¨सह, भु¨पदर ¨सह, जस¨वदर कौर, हरप्रीत कौर, नूतन, रमन, हिम्मत ¨सह और पर¨वदर ¨सह चालक यूनियन सहित समूह आउटसोर्सिंग और दर्जा चार कर्मचारियों की तरफ से सहयोग दिया गया।

chat bot
आपका साथी