लिफ्टिंग ने पकड़ी, 18 हजार बोरियां हुई लिफ्ट

रूपनगर अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग मंगलवार से शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:11 AM (IST)
लिफ्टिंग ने पकड़ी, 18 हजार बोरियां हुई लिफ्ट
लिफ्टिंग ने पकड़ी, 18 हजार बोरियां हुई लिफ्ट

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग शुरू हो गई है। लिफ्टिंग शुरू होने के बाद किसानों और आढ़तियों ने भी राहत की सांस ली है। रूपनगर अनाज मंडी में तीनों खरीद एजेंसियों पनग्रेन, मार्कफेड और पनसप ने लिफ्टिंग शुरू कर दी है। सोमवार को पनसप ने सबसे पहले खरीद शुरू की थी। रूपनगर मंडी में पांच अक्टूबर से खरीद शुरू हुई थी। उसके बाद खरीद बीच- बीच में बंद होती रही। इस बीच लिफ्टिंग एक दिन भी नहीं हो पाई। मंडी में खरीदे और न खरीदे धान को मिलाकर एक लाख 81 हजार से ज्यादा बोरियां सोमवार तक मंडी में पड़ी थीं। रूपनगर मंडी के सुपरवाइजर दीप लाल ने बताया कि सोमवार देर सायं एक खरीद एजेंसी ने धान की को शुरू की। सोमवार को आठ हजार व मंगलवार को करीब दस हजार बोरियों की लिफ्टिंग हुई है। धीरे धीरे मंडी में धान की लिफ्टिंग की रफ्तार तेज हो रही है।

chat bot
आपका साथी