ट्राले ने तोड़ी बिजली की तारें, कार में आग, एक को लगा करंट

नंगल नया नंगल स्थित फोकल प्वाइंट में इन दिनों बढ़ चुकी लोडेड वाहनों की संख्या ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:28 AM (IST)
ट्राले ने तोड़ी बिजली की तारें, कार में आग, एक को लगा करंट
ट्राले ने तोड़ी बिजली की तारें, कार में आग, एक को लगा करंट

जागरण संवाददाता, नंगल

नया नंगल स्थित फोकल प्वाइंट में इन दिनों बढ़ चुकी लोडेड वाहनों की संख्या ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार दोपहर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब लोडेड ट्राले की वजह से बिजली की हाईटेंशन तार टूट गई। तार टूटते ही हुए शॉर्ट सर्किट के कारण जहा सड़क किनारे लगे ट्रासफार्मर के निचले हिस्से में आग भड़क गई , वहीं एक कार भी आग की चपेट में आ गई। कार के टायरों को आग लग जाने से बड़ी मुश्किल से लोगों ने प्रयास करके आग पर नियंत्रण पाया। मारुति डीलर सीएम ऑटो लिमिटेड के यहा सड़क के सामने हुए हादसे में एक व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ गया। सीएम ऑटो के सेल्स हेड जनक ठाकुर ने बताया कि करीब दो बजे जैसे ही बड़ा ट्राला उनके शोरूम के आगे से निकल रहा था, तभी उसने हाईटेंशन तारें तोड़ दीं जिसके चलते ट्रासफार्मर का निचला हिस्सा झुलस गया साथ ही सड़क किनारे खड़ी मारुति कार आग की चपेट में आ गई। चंद्र मोहन नाम उनके कर्मचारी को भी थोड़ा करंट लगा है, जो समझदारी से बच गया है। फौरन सीएम ऑटो के अंदर पड़े अग्निशमन यंत्रों की मदद से जनक ठाकुर की समझदारी से आग पर काबू पा लिया गया। उधर हादसे के समय ही इस मार्ग पर स्कूल के छात्रों की बसें गुजर रही थीं, जो हादसे की चपेट में आने से बच गई हैं। लोगों ने बताया कि इन दिनों यहा पीएसीएल फैक्ट्री में कच्चा माल लेकर आने वाले बड़े-बड़े ट्रकों व ट्रालों की अवैध पार्किंग से यहा से गुजरने वाले आम लोगों विशेषकर सेंट सोल्जर स्कूल के सैकड़ों छात्रों की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। दूर-दूर तक ट्रालों की लगी लंबी कतारों के कारण किसी भी समय यहा कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सेंट सोल्जर स्कूल नया नंगल के डायरेक्टर वाईपी कौशल ने पुलिस प्रशासन से माग उठाई है कि जल्द ट्रालों की अवैध पार्किंग के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि कई दिनों से ट्राला ड्राइवर अवैध पार्किंग करके लोगों को परेशान कर रहे हैं। ट्रैफिक सिस्टम बाधित हो रहा है। इसलिए अवैध पार्किंग के विरुद्ध जनहित में जरूरी कार्रवाई अमल में लाना समय की सख्त जरूरत बन चुका है। पीएसीएल नंगल इकाई के डीजीएम एचआर रविंद्र जसवाल ने कहा है कि फैक्ट्री के बाहर खड़े होने वाले या अनलोड होकर जाने वाले ट्रालों की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। उनके द्वारा किसी भी ट्राला ड्राइवर को बाहर खड़े होने संबंधी किसी भी तरह के आदेश देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

chat bot
आपका साथी