ड्यूटी की आड़ में एनएचएम कर्मियों के साथ धक्का

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव प्रबंधों को लेकर एनएचएम के अंतर्गत काम करने वाले मेडिकल अफसरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की 24 घंटे रोटेशन वाइज ड्यूटियां लगाने के जो आदेश जारी किए हैं उन आदेशों पर एनआरएचएम इंप्लाइज एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:13 AM (IST)
ड्यूटी की आड़ में एनएचएम कर्मियों के साथ धक्का
ड्यूटी की आड़ में एनएचएम कर्मियों के साथ धक्का

संवाद सहयोगी, रूपनगर

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव प्रबंधों को लेकर एनएचएम के अंतर्गत काम करने वाले मेडिकल अफसरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की 24 घंटे रोटेशन वाइज ड्यूटियां लगाने के जो आदेश जारी किए हैं, उन आदेशों पर एनआरएचएम इंप्लाइज एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह राणा ने कहा कि सरकार एनएचएम के अंतर्गत काम करने वाले मेडिकल अफसरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए गंभीर नहीं है। एनएचएम की कई मांगें चाहे सरकार के पास आज भी पेंडिग हैं , लेकिन ऐसे हालातों में लोगों की जान बचाने में लगे एनएचएम कर्मियों की जान की सुरक्षा भी सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारी आज भी राज्य की जनता व राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने के लिए वचनबद्ध हैं वर उनकी सुरक्षा के प्रति भी सरकार गंभीरता दिखाए। उन्होंने इसे एनएचएम के अंतर्गत काम करने वाले मेडिकल अफसरों व पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ धक्का करार दिया है।

chat bot
आपका साथी