शहर से पांच किलोमीटर दूर बस स्टैंड बनाना मंजूर नहीं

पुलिस लाइन के पास ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित बस स्टैंड बनाने का विरोध शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 11:48 PM (IST)
शहर से पांच किलोमीटर दूर बस स्टैंड बनाना मंजूर नहीं
शहर से पांच किलोमीटर दूर बस स्टैंड बनाना मंजूर नहीं

जागरण संवाददाता, रूपनगर

पुलिस लाइन के पास ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित बस स्टैंड बनाने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को महाराजा रणजीत सिंह बाग में इलाका संघर्ष कमेटी ने इसके खिलाफ धरना दिया । याद रहे कि बीते दिन डीसी रूपनगर डॉ. सुमीत जारंगल और नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की ने नए प्रस्तावित बस स्टैंड बनाने के लिए दौरा किया था। अब इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। निर्मल सिंह लोदीमाजरा व भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान गुरनाम सिंह और ब्लाक प्रधान रुपिदर सिंह रूपा ने कहा कि पुलिस लाइन के पास बस स्टैंड बनाना जायज नहीं है। यह रूपनगर शहर से पांच किलोमीटर दूर पड़ता है । यहां बस स्टैंड बनाना क्षेत्र के लोगों के साथ धक्का है। उन्होंने कहा कि जो मौजूदा बस स्टैंड है, वह सचिवालय, सरकारी कॉलेज, नूरपुरबेदी और क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों के लिए सही है। यदि पुलिस लाइन के पास बस स्टैंड बनाया गया, तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नेहरू स्टेडियम के पास जो मौजूदा बस स्टैंड है, उसे ही सही ढंग से दोबारा बनाया जाए, जिससे कि रूपनगर शहर और आसपास के गांवों के लोगों को भी सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपना धक्का जारी रखा , तो 25 फरवरी को महाराजा रणजीत सिंह बा़ग में धरना दिया जाएगा। इस मौके कैप्टन मुल्तान सिंह परखाली, रणजीत सिंह, सरबजीत सिंह, चरनजीत सिंह, उधम सिंह चक्कढेरां, ज्ञान सिंह घनौली, गुरदयाल सिंह व मघ्घर सिंह पूर्व प्रधान ट्रक यूनियन रूपनगर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी