पीएसपीसीएल की जमीन पूडा को देने का किया विरोध

पेंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब की इकाईयों डिवीजन गंगूवाल और आनंदपुर साहिब में सर्कल अध्यक्ष हरीचंद और डिवीजन अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:11 PM (IST)
पीएसपीसीएल की जमीन पूडा को देने का किया विरोध
पीएसपीसीएल की जमीन पूडा को देने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब :पेंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब की इकाईयों डिवीजन गंगूवाल और आनंदपुर साहिब में सर्कल अध्यक्ष हरीचंद और डिवीजन अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान हरी चंद सर्कल अध्यक्ष रूपनगर, सर्कल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, रिटायर जेई चरनदास ने पंजाब सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को जो पे स्केल जारी करने वाली थी। उनको दिसंबर 2020 तक लेकर चले गई है। थर्मल पावर प्लांट में जो हजारों लोग नौकरी करते हैं और यदि सरकार पावर प्लांट को दोबारा शुरू करती तो सरकार को बिजली, हजारों लोगों को नौकरी इस पावर प्लांट से मिलनी थी। उन्होंने कहा की पंजाब सरकार पुडा को पीएसपीसीएल की जमीन देने का फैसला रद करें। बठिडा पावर प्लांट को दोबारा शुरू करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पैंशनर्स और कर्मचारियों द्वारा संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर वतन चंद, सोमनाथ सचिव, अमरीक सिंह, कांशीराम, दौलतराम, मदन सिंह, हरबंस लाल, सुच्चा सिंह, सुखदेव सिंह, बख्तावर सिंह, ज्ञान सिंह, अशोक कुमार, कौशिक सिंह, रामजी लाल, सोमनाथ, सुखदेव सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी