नशीले पाउडर सहित एक काबू, भेजा जेल

घनौली थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने एक युवक को नशीले पाउडर (चिट्टा) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 09:05 PM (IST)
नशीले पाउडर सहित एक काबू, भेजा जेल
नशीले पाउडर सहित एक काबू, भेजा जेल

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब, घनौली

थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने एक युवक को नशीले पाउडर (चिट्टा) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रमुख कीरतपुर साहिब सन्नी खन्ना ने बताया कि एसआइ हर¨वदर कौर और एएसआइ लेखा ¨सह द्वारा पुलिस पार्टी सहित गांव बड़ा ¨पड के पास भाखड़ा नहर की पटरी पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक युवक हाथ में लिफाफा लेकर नहर की पटरी से कीरतपुर साहिब की ओर से पैदल आ रहा था जोकि पुलिस पार्टी को देखकर नहर की पटरी की कच्ची ओर बने नाले से कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन वह नाले में गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई। इस युवक को एसआइ हर¨वदर कौर ने पुलिस पार्टी के साथ काबू कर लिया।

युवक की पहचान बल¨वदर कुमार पुत्र राम सरूप वासी निकट रेलवे फाटक कीरतपुर साहिब के रूप में हुई। इस दौरान पुलिस पार्टी ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लिफाफे में से 15 ग्राम नशीला पाउडर (चिट्टा) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी