कभी इनकमिग के लगते थे पैसे, अब हर व्यक्ति के पास दो-दो मोबाइल

कभी ट्रंक काल बुक करवानी पड़ती थी और इंतजार करना पड़ता था और कभी ऐसा वक्त भी आ गया कि मोबाइल फोन पर इनकमिग पर 9 से 11 रुपये चार्ज होने लगे। धीरे धीरे आम आदमी की जद में मोबाइल फोन आ गया। अब हरेक व्यक्ति के पास एक नहीं बल्कि दो या तीन सिम हैं। व्यवसाय और भागदौड़ करने वाला व्यक्ति दो मोबाइल फोन लेकर घूमता देखा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:09 AM (IST)
कभी इनकमिग के लगते थे पैसे, अब हर व्यक्ति के पास दो-दो मोबाइल
कभी इनकमिग के लगते थे पैसे, अब हर व्यक्ति के पास दो-दो मोबाइल

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर : कभी ट्रंक काल बुक करवानी पड़ती थी और इंतजार करना पड़ता था और कभी ऐसा वक्त भी आ गया कि मोबाइल फोन पर इनकमिग पर 9 से 11 रुपये चार्ज होने लगे। धीरे धीरे आम आदमी की जद में मोबाइल फोन आ गया। अब हरेक व्यक्ति के पास एक नहीं बल्कि दो या तीन सिम हैं। व्यवसाय और भागदौड़ करने वाला व्यक्ति दो मोबाइल फोन लेकर घूमता देखा जा सकता है।

जिला रूपनगर में ही 10 से 12 लाख मोबाइल कनेक्शन हैं। इससे भी आगे आप्टिकल फाइबर ने तो जमाना ही बदल दिया है। अब आप सात समुंदर पार आप्टिकल फाइबर के डाटा के साथ न सिर्फ ऑडियो बल्कि वीडियो कॉलिग लगातार कर सकते हैं। डाटा की कोई सीमा ही नहीं रह गई है। विश्व दूर संचार दिवस पर हम आपको पुराने जमाने के बाद आए बदलावों के बारे में अवगत करवाना चाहते हैं। कुछ ऐसे खुलासे हैं जो पढ़ने और सुनने वाले को चौका देते हैं। जी हां, रूपनगर जिले में छह लाख 84 हजार आबादी है। 82 फीसद साक्षर जिले में आबादी के हिसाब से दो गुणा से भी ज्यादा मोबाइल कनेक्शन हैं।

बाक्स

जिले में 485 किलोमीटर में बिछी है आप्टिकल फाइबर

जिले जिओ के बाद एयरटेल और आइडिया और बीएसएनएल कंपनियों के मोबाइल और डाटा कनेक्शन हैं। जिला रूपनगर में बीएसएएनल के 152 मोबाइल टावर हैं और 100 मीटर में ये टावर लगे हुए हैं। 485 किलोमीटर क्षेत्र में बीएसएनएल की आप्टिकल फाइबर केबल बिछी हुई है। 250 के आसपास बेस स्टेशन काम कर रहे हैं। इन्हें बीएसएनएल बीटीएस कहता है। जिले में 52 एक्सचेंज काम कर रही हैं। आठ हजार ब्रांड बैंड कनेक्शन हैं। हाल ही में लांच हुआ फाइबर डाटा कनेक्शन के 1 हजार उपभोक्ता हो चुके हैं। ये हाइ स्पीड नेट है।

हमारा उद्देश्य बेहतर सेवाएं: जीएम जसपाल रूपनगर के बीएसएनएल के जीएम जसपाल सिंह कहते हैं कि बीएसएनएल का एक ही उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवाएं देना है। इसमें बीएसएनएल जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी