सीमावर्ती क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर कम हुई तेल की सेल

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण जिले के पैट्रोल पंप मालिक खाली बैठने के लिए मजबूर हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:43 PM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर कम हुई तेल की सेल
सीमावर्ती क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर कम हुई तेल की सेल

संवाद सूत्र, घनौली : पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण जिले के पैट्रोल पंप मालिक खाली बैठने के लिए मजबूर हो गए है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला रूपनगर के प्रधान शिव कुमार जोगता ने बताया कि पड़ोसी राज्य हिमचाल प्रदेश से पंजाब में डीजल तीन रुपये और पेट्रोल पांच रुपये महंगा हो चुका है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में डीजल और पैट्रोल पर टैक्स पंजाब से कम है।

उन्होंने बताया कि रूपनगर से लेकर नंगल तक लंगभग सारे पैट्रोल पंपों की सेल काफी ज्यादा कम चुकी है। क्योंकि यह क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगता होने के कारण लोग डीजल और पेट्रोल पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के पंपों से खरीदने को तरजीह देने लग पड़े है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह और विधान सभा स्पीकर राणा केपी सिंह से मांग की कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाए।

chat bot
आपका साथी