'अनुनाद' में भजन सम्राट अनूप जलोटा बिखेरेंग रंग

जागरण संवाददाता नंगल राष्ट्र स्तरीय संगीत सम्मेलन अनुनाद इस बार भी हर्षोल्लास से आयोजित कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 10:05 PM (IST)
'अनुनाद' में भजन सम्राट अनूप जलोटा बिखेरेंग रंग
'अनुनाद' में भजन सम्राट अनूप जलोटा बिखेरेंग रंग

जागरण संवाददाता, नंगल

राष्ट्र स्तरीय संगीत सम्मेलन 'अनुनाद' इस बार भी हर्षोल्लास से आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सम्मेलन में बनारस, झांसी, दिल्ली, जालंधर व अन्य दूर दराज इलाकों से संगीताचार्य व संगीत की दुनिया के कई चमकते सितारे पहुंच रहे हैं , जो यहां संगीत प्रेमियों को अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध करेंगे। नया नंगल के आफिसर क्लब सभागार में भारतीय ललित कला संस्थान एवं राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार नंगल की ओर से एक जून को शुरू करवाए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक अरुणा वालिया ने बताया कि मास्टर रतन संगीत सभा एवं अखर चेतना मंच नया नंगल तथा शहर वासियों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने भजन सिंगर अनूप जलोटा पहुंच रहे हैं। जालंधर के हरिवल्लभ संगीत मेला जैसे इस कार्यक्रम के पहले दिन एक जून को सायं 6.30 बजे झासी के समीर भालेराव शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद बनारस के दिव्यांश श्रीवास्तव संतूर वादन तथा जालंधर के प्रवीन प्रसाद कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। सहयोगी वादकों में शामिल हरमोनियम पर डॉ. कमलजीत सिंह, मोनू कुमार, रवि पाल, तबला पर बनारस के सुषमय मिश्रा, आनंद मिश्रा, नवीन कुमार, पखावज पर रिशी शंकर उपाध्याय, पढंत पर सुश्री प्रीती प्रसाद तथा राहुल सहोता गायन सहयोगी के रूप में इस कार्यक्रम को आकर्षक व यादगारी बनाने पहुंच रहे हैं। इसके बाद दो जून को सायं 6.30 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के ऋषि शंकर उपाध्याय एवं सुश्री महिमा उपाध्याय पखावज जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा अपनी मधुर संगीतमय गायकी में भजन प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दो जून को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित होकर संगीत जगत के उत्थान के लिए अपना संदेश देंगे। इस मौके पर सहयोग देने वाले संस्थानों व गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी