हरजोत कौर के पदभार संभालते ही आए नए आर्डर, कन्नु गर्ग होंगी अब नंगल की एसडीएम

एसडीएम नंगल हरजोत कौर के पदभार संभालते ही एक घंटे के बाद उनका तबादला बठिंडा आरटीए में सचिव के पद पर कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:04 AM (IST)
हरजोत कौर के पदभार संभालते ही आए नए आर्डर, कन्नु गर्ग होंगी अब नंगल की एसडीएम
हरजोत कौर के पदभार संभालते ही आए नए आर्डर, कन्नु गर्ग होंगी अब नंगल की एसडीएम

जागरण संवाददाता, नंगल : एसडीएम नंगल हरजोत कौर के पदभार संभालते ही एक घंटे के बाद उनका तबादला बठिंडा आरटीए में सचिव के पद पर कर दिया गया है। हालांकि उनके तबादले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

नंगल के एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल के स्थानांतरण के गत 21 मई को जारी आदेशों के तहत रूपनगर में कार्यरत एसडीएम हरजोत कौर (पीसीएस बैच 2012) को तैनात किया गया था। सोमवार को उस समय सभी हैरान रह गए जब दोपहर करीब ढाई बजे हरजोत कौर के चार्ज संभालते ही एकाएक साढ़े तीन बजे नए आर्डर आ गए कि अब नंगल की एसडीएम का चार्ज आनंदपुर साहिब में कार्यरत एसडीएम कन्नु गर्ग (पीसीएस बैच 2016) के पास रहेगा। बता दें कि सोमवार को पंजाब सरकार की आईएएस ब्रांच के कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार पीसीएस हरजोत कौर को नंगल से बदल कर बठिंडा में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी की सचिव नियुक्त किया है।

नई एसडीएम हरजोत कौर का स्वागत करने की तैयारी में लगे शहरवासी भी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि चार्ज संभालने के एक घंटे बाद ही एसडीएम का तबादला हो गया है। यह तबादला क्यों व किस लिए किया गया है? इस बारे तो अभी तक कोई ठोस कारण पता नहीं चला है, लेकिन हैरान शहरवासियों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि यदि कन्नु गर्ग को ही नंगल का चार्ज देना था तो रूपनगर स्थित हरजोत कौर को नंगल तैनात करने के पीछे क्या कारण था।

पहले भी था कन्नु के पास नंगल का चार्ज

नंगल सबडिवीजन का अतिरिक्त आनंदपुर साहिब की एसडीएम कन्नु गर्ग के पास पहले भी था। हरप्रीत सिंह अटवाल के यहां एसडीएम लगने के बाद उनसे चार्ज वापस ले लिया गया था।

chat bot
आपका साथी