कोटला कलां ऊना में एक से शुरू होगा विराट महोत्सव

जागरण संवाददाता, नंगल इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में राष्ट्र संत बाबा बाल जी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 06:49 PM (IST)
कोटला कलां ऊना में एक से शुरू होगा विराट महोत्सव
कोटला कलां ऊना में एक से शुरू होगा विराट महोत्सव

जागरण संवाददाता, नंगल

इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में राष्ट्र संत बाबा बाल जी की अध्यक्षता में श्रीमद्भागवत कथा का महासम्मेलन एक फरवरी से शुरू होने जा रहा है। भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बाबा जी के शिष्य इंद्रमोहन कपिला ने बताया कि 12 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान 4 फरवरी को भव्य नगर शोभायात्रा ऊना नगर में निकाली जाएगी। श्रीमद्भागवत कथा व रास लीला के लिए आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भक्तों को भजनोपदेशों से निहाल करने के लिए 4 फरवरी को दिल्ली से कृष्णप्रिया अलका गोयल पहुंच रही हैं। 2 फरवरी को माध्वी शर्मा यमुनानगर से, एक फरवरी को सीमा जी चंडीगढ़, 3 फरवरी को वृंदावन धाम से चित्र व वचित्र जी, 5 फरवरी को टीनू सिंह फगवाड़ा वाले प्रतिदिन की भांति दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक अपने मुखारविंद से भक्तों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन करने आ रहे हैं।

श्री कथा कार्यक्रम के दौरान संकीर्तन व रासलीला एक से पांच फरवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जिसमें भक्तों को बताया जाएगा कि किस तरह से सच्चिदानंद भगवान श्री कृष्ण ने मानवता के कल्याण के लिए समय-समय पर अपने चमत्कार दिखाए हैं। उन्होंने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन का मकसद प्राणी मात्र को वेद ग्रंथों के उपदेशों से जोड़ कर संस्कारवान बनाना है।

chat bot
आपका साथी