इंटक ने गेट रैली कर इंसेंटिव जल्द देने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक ने मागों को लेकर कर्मचारियों को एकजुट करने के मकसद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 05:25 PM (IST)
इंटक ने गेट रैली कर इंसेंटिव जल्द देने की उठाई मांग
इंटक ने गेट रैली कर इंसेंटिव जल्द देने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक ने मागों को लेकर कर्मचारियों को एकजुट करने के मकसद से शुरू की गेट रैलियों के तहत शुक्रवार को भी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इंटक के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि बीबीएमबी के प्रोजेक्ट गंगूवाल तथा कोटला के कर्मचारियों के लिए बनी आवासीय कॉलोनी की हालत बेहद जर्जर है, जबकि नंगल में लाखों रुपये मकानों को अपडेट करने पर खर्च किए जा रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि गंगूवाल व कोटला के मकानों की हालत तुरंत सुधारी जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड प्राप्त करने वाले भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के मेहनतकश कर्मचारियों को उत्पादन भत्ता भी दिया जाना चाहिए। बार-बार माग उठाने के बावजूद इंसेंटिव नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। गेट रैली में इंटक के रहमत अली, गोपाल कृष्ण, इकबाल सिंह मिन्हास आदि ने भी विचार रखते हुए कहा कि सभी कर्मचारी एकजुटता बनाए रखें ताकि जायज मागों को पूरा करवाने के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए रैलियों का क्त्रम जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी