पर्स लौटाकर समाजसेवक जगदीश चंद्र ने दिखाई ईमानदारी

अमोल कालिया पार्क के पास मिले पर्स को लौटाकर इंटक नेता जगदीश चंद्र ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 10:58 PM (IST)
पर्स लौटाकर समाजसेवक जगदीश चंद्र ने दिखाई ईमानदारी
पर्स लौटाकर समाजसेवक जगदीश चंद्र ने दिखाई ईमानदारी

जागरण संवाददाता, नंगल

नया नंगल शिवालिक एवेन्यू में कैप्टन अमोल कालिया पार्क के पास गिरे पड़े मिले पर्स को लौटाकर इंटक नेता जगदीश चंद्र ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। पर्स में 4000 रुपये की नकदी के अलावा एटीएम व अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे। पर्स मिलने से खुश हिमाचल के जिला ऊना के गाव देहला के निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि सही मायनों में जगदीश चंद ने ईमानदारी दिखाकर उन्हें बड़ी राहत दी है। पर्स में नकदी के अलावा ऐसे कई दस्तावेज थे, जिनके गुम हो जाने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ सकती थी। इस मौके पर शिवालिक एवेन्यू के नागरिकों दीपक नंदा, बलदेव राणा, दीपक सहोड़, सुभाष चंद्र व विपन कौड़ा ने कहा कि जगदीश चंद्र ने यह सच कर दिखाया गया है कि ईमानदारी आज भी जिंदा है।

chat bot
आपका साथी