नूरपुरबेदी ब्लॉक में 50 सरकारी ट्यूबवेल बंद

ब्लॉक नूरपुरबेदी में ज्यादातर सरकारी ट्यूबवेल बंद होने के कारण लोगों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 10:20 PM (IST)
नूरपुरबेदी ब्लॉक में 50 सरकारी ट्यूबवेल बंद
नूरपुरबेदी ब्लॉक में 50 सरकारी ट्यूबवेल बंद

संवाद सहयोगी, रूपनगर

जिले के अंतर्गत पड़ते ब्लॉक नूरपुरबेदी में ज्यादातर सरकारी ट्यूबवेल बंद होने के कारण लोगों में रोष है। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन व दून नौजवान सभा के प्रतिनिधियों ने एसडीओ जल स्त्रोत एवं विकास विभाग को इस संबंध में मांगपत्र सौंपा है। पीएसयू के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर रंधावा सहित दून नौजवान सभा के रिकू धमाना व जग्गा कांगड़ ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ब्लॉक नूरपुरबेदी के किसानों को सिचाई की सुविधा देने के उद्देश्य से ट्यूबवेल लगवाए गए थे, जबकि अब विभागीय अनदेखी के कारण ज्यादातर बंद पड़े हैं। अगले कुछ दिनों में बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है, जिस कारण खेतों के लिए अधिक पानी की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस क्षेत्र की जमीन ज्यादा उपजाऊ नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अंदर लगभग 50 सरकारी ट्यूबवेल बंद पड़े हैं। उन्होंने मांगपत्र देते हुए कहा कि 18 जून को इलाके के विभिन्न गांवों को एकत्रित करते हुए उनके साथ इस मुद्दे पर बैठक करने के बाद संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेंगे। इस मौके पंच खुशी राम कांगड़ सहित नरिदर सिंह ब्राह्मण माजरा, पंच रामपाल कांगड़ व प्रेम चंद धमाना भी हाजिर थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी