बीएड के परीक्षा परिणाम में चमके मेहर चंद कालेज आफ एजुकेशन के छात्र

मेहर चंद कॉलेज आफ एजुकेशन भनुपली के बीएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 का परिणाम शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:50 PM (IST)
बीएड के परीक्षा परिणाम में चमके मेहर चंद कालेज आफ एजुकेशन के छात्र
बीएड के परीक्षा परिणाम में चमके मेहर चंद कालेज आफ एजुकेशन के छात्र

जागरण संवाददाता, भनुपली (नंगल): मेहर चंद कॉलेज आफ एजुकेशन भनुपली के बीएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 का परिणाम शानदार रहा है। कालेज प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन कुशल चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने अच्छे अंक लेकर कालेज में माता-पिता का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि कालेज के आठ विद्यार्थियों ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपना नाम प्रथम श्रेणी में दर्ज किया है। कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि छात्रा नवजोत कौर पुत्री मुख्तियार सिंह ने 94.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मनजोत कौर सुपुत्री सुखदेव सिंह ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, संयोगिता देवी सुपुत्री अर्जुन दास ने 92.80 प्रतिशत लेकर तीसरा, नेहा तूर सुपुत्री सुरेंद्र कुमार ने 92.60 प्रतिशत चौथा तथा बलवंत सिंह पुत्र अवतार सिंह ने 92.40 प्रतिशत अमनदीप कौर सुपुत्री धर्मपाल ने 92.40 प्रतिशत, प्रीति देवी पुत्री सुभाष चंद्र ने 92.40 प्रतिशत, ममता देवी सुपुत्री सुभाष चंद्र ने भी 92.20 प्रतिशत अंक लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए कालेज का नाम रोशन किया है। चेयरमैन कुशल चौधरी ने बताया कि सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं है, बल्कि मेहनत से ही हम अपने जीवन के तय किए गए उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। यही प्रेरणा समय-समय पर कालेज में छात्रों को दी जाती है। परिणामस्वरूप कालेज का बेहतर प्रदर्शन बरकरार है।

chat bot
आपका साथी