भगवान श्री परशु राम जी की जयंती पर शोभा यात्रा होगी यादगारी

25 अप्रैल को हनुमान मंदिर से शुरू होगी शोभा यात्रा फोटो 23 एनजीएल 05 जागरण संवाददाता, नंगल श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 06:00 PM (IST)
भगवान श्री परशु राम जी की जयंती पर शोभा यात्रा होगी यादगारी
भगवान श्री परशु राम जी की जयंती पर शोभा यात्रा होगी यादगारी

25 अप्रैल को हनुमान मंदिर से शुरू होगी शोभा यात्रा

फोटो 23 एनजीएल 05

जागरण संवाददाता, नंगल

श्री ब्राह्मण सभा नंगल की ओर से मनाई जा रही भगवान श्री परशु राम जी की जयंती को समर्पित भव्य नगर शोभा यात्रा 25 अप्रैल को निकालने के लिए की गई बैठक में तय किया गया है कि इस बार भी पहले की तरह शोभा यात्रा को यादगारी बनाया जाएगा। पांचवीं शोभा यात्रा के बारे जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष रमन शमा ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर पुराना गुरुद्वारा से शुरू होने वाली शोभा यात्रा पहाड़ी मार्केट, मेन मार्केट, महावीर मार्केट से होते हुए आई ब्लाक चौंक के रास्ते स्टाफ क्लब फिर शिव मंदिर मेन मार्केट में पहुंचेगी। यात्रा का समापन हनुमान मंदिर में ही होगा। राष्ट्र संत बाबा बाल जी की अध्यक्षता में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए बाहर से झांकियां भी मंगवाई गई हैं।

बैठक में सभा के राजेश पराशर, नंद किशोर शर्मा, नीरज जोशी, देस राज शर्मा, बाल किशन, गुरचरण जोशी, नंद किशोर जोशी, अश्वनी शर्मा, अमित बरारी, दीपक नढ्डा, तिलक राज, राकेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, कृष्णानंद, श्री सनातन धर्म सभा के महासचिव संदीप शर्मा, पंडित नंद किशोर, लोगी शर्मा, योगाचार्य सुभाष शर्मा ने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि भगवान परशु राम जी के सिद्धांतों से भी आमजनों को अवगत करवाने के प्रयास भविष्य में जारी रखे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी