पेंशनरों ने विधायक के माध्यम से सीएम को भेजा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब पेंशन यूनियन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को हल्का विधायक अमरजीत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 04:38 PM (IST)
पेंशनरों ने विधायक के माध्यम से सीएम को भेजा मांगपत्र
पेंशनरों ने विधायक के माध्यम से सीएम को भेजा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब पेंशन यूनियन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को हल्का विधायक अमरजीत ¨सह संदोआ के माध्यम से मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह तथा वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल के नाम 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र के माध्यम से पेंशन समेत अन्य भत्तों में संशोधन कर उन्हें लागू करने की प्रमुखता से मांग उठाई गई है।

यूनियन के पदाधिकारी गुरमेल ¨सह मैडले, नसीब ¨सह , हरबंस ¨सह, कुलदीप ¨सह आदि ने बताया कि सरकार से मांग की गई है कि 15 वीं भारतीय लेबर कांफ्रेंस के अनुसार 1991 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत चार यूनिटों के परिवारों को एक जनवरी 2016 से कम से कम 26 हजार रुपये वेतन को आधार मानते हुए वेतन का आधा 13 हजार रुपये व छठे पे-कमीशन के अनुसार 13500 रुपये पेंशन का दिया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। इसके अलावा उन्होंने एक जनवरी 2004 को लागू की गई नई पेंशन योजना को स्थाई रूप से रद्द करते हुए हर कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाए जाने की मांग भी उठाई। उन्होंने यह मांग भी की कि बुढ़ापा पेंशन के लाभ 65 वर्ष की आयु में दस फीसद, 70 वर्ष में बीस फीसद, 75 वर्ष में तीस फीसद, 80 वर्ष की आयु में 50 फीसद, जबकि 90 वर्ष की आयु में 100 फीसद देना सुनिश्चित बनाया जाए तथा मेडिकल भत्ता बढ़ाते हुए 2500 रुपया मासिक किया जाए। उन्होंने बताया कि यूनियन के द्वारा लिए फैसले के अनुसार बीस जून को पटियाला में कमिश्नर कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी