जन औषधि केंद्र के संचालक किए सम्मानित

प्रधानमंत्री जन औषधि खोलने की पहल करने वाले समाज सेवक प्रवीन कुमार को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:12 AM (IST)
जन औषधि केंद्र के संचालक किए सम्मानित
जन औषधि केंद्र के संचालक किए सम्मानित

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा मार्ग के वार्ड नंबर एक में प्रधानमंत्री जन औषधि खोलने की पहल करने वाले समाज सेवक प्रवीन कुमार व अब्दुल गफूर को बीबीएमबी स्टेट एलोकेटिड इंप्लाइज यूनियन ने सम्मानित किया। इस मौके यूनियन प्रधान यशपाल सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान होशियार सिंह राणा, प्रेस सचिव अजय कुमार शर्मा व अवतार सिंह तारी ने कहा कि सही मायनों में जन औषधि केंद्र का नंगल में खुलना केंद्र गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है। यहा पर 80 फीसद कम रेट पर दवाइया मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका संगठन जल्द बीबीएमबी अस्पताल के पीएमओ से मिलकर यह माग करेगा कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए जाएं कि वे मरीेजों की की सस्ते इलाज से सेवा करने के मकसद से दवाइयों के सॉल्ट लिखें । यशपाल ने कहा कि औषधि केंद्र के संचालक प्रवीन कुमार का यह कहना कि यदि बीबीएमबी प्रबंधन उन्हें अस्पताल में औषधि केंद्र का संचालन करने के लिए स्थान उपलब्ध करवा दे, तो वे अपने इस औषधि केंद्र के माध्यम से अस्पताल में ही मरीजों को सस्ती दवाइया उपलब्ध करवा सकते हैं, बड़ी बात है। एलोकेटिड यूनियन भी बीबीएमबी प्रबंधन से माग उठाएगी कि करीब तीन साल से अस्पताल में औषधि केंद्र खोलने की चल रही प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाकर प्रवीन कुमार को औषधि केंद्र का संचालन करने की अनुमति प्रदान करे। कार्यक्रम में प्रदीप बोहत, अंकुर कौशल, गुरदेव सिंह व बलदेव सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी