कैंडल मार्च निकालकर बलिदानी पुलिस कर्मचारियों को किया याद

नंगल पंजाब पुलिस की ओर से शहीद पुलिस कर्मचारियों के सम्मान को समर्पित सोमवार को नंगल में कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:12 AM (IST)
कैंडल मार्च निकालकर बलिदानी पुलिस कर्मचारियों को किया याद
कैंडल मार्च निकालकर बलिदानी पुलिस कर्मचारियों को किया याद

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब पुलिस की ओर से शहीद पुलिस कर्मचारियों के सम्मान को समर्पित सोमवार को नंगल में कैंडल मार्च निकाला गया। मेन मार्केट से शुरू हुए कैंडल मार्च के दौरान डीएसपी रमिंदर सिंह काहलों, ट्रैफिक पुलिस के जिला इंचार्ज सर्वजीत सिंह व एसएचओ पवन चौधरी भी मौजूद थे। इस दौरान डीएसपी ने बताया कि कैंडल मार्च उन शहीद पुलिस कर्मचारियों को समर्पित है, जिन्होंने विगत में आतंकवाद के दौरान राज्य में अमन शाति कायम रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। कैंडल मार्च में ब्लाक काग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पम्मा के अलावा व्यापार मंडल मेन मार्केट के प्रधान राकेश नैयर, पूर्व पार्षद राज सिंह नंगल, सोनिया सैनी, राजी खन्ना, दौलत राम, विजय कौशल, एक पहल वेलफेयर सोसाइटी के संदीप चंदेल, राजेंद्र सिंह, जेपी शर्मा, आरके जसवाल, पुलिस विभाग के एएसआई अजय कुमार, अनिल कुमार, हवलदार हरभजन सिंह, बलजीत सिंह व उमेश कुमार आदि ने भी बलिदान देने वाले पुलिस कर्मचारियों को याद किया।

chat bot
आपका साथी