मनदीप सिह ने लगाई सबसे लंबी छलांग

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब में 51वां सालाना खेल समागम सोमवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 10:35 PM (IST)
मनदीप सिह ने लगाई सबसे लंबी छलांग
मनदीप सिह ने लगाई सबसे लंबी छलांग

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब में 51वां सालाना खेल समागम सोमवार को समाप्त हो गया। इस दौरान एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। खेल समागम के दौरान बेस्ट मार्च पास्ट की ट्राफी एनएसएस विभाग के विद्यार्थियों ने जीती । लंबी छलांग के लड़कों के मुकाबलों में पहला स्थान मनदीप सिंह, दूसरा अभिनव व तीसरा रोहित ने पाया। लड़कियों में पहला स्थान बेकन, दूसरा पुष्पा देवी और तीसरा अनीता ने पाया। हाई जंप (लड़कों) में पहला स्थान जशनप्रीत सिंह, दूसरा स्थान परमिदर सिंह और तीसरा स्थान मनदीप सिंह ने पाया। हाई जंप लड़कियों में पहला स्थान सिमरन कौर, दूसरा स्थान पूजा शर्मा और तीसरा स्थान अनीता ने हासिल किया। नेजा फेंकने में सुखवीर सिंह ने पहला, दूसरा स्थान जशनप्रीत सिंह और तीसरा स्थान चेतन कुमार ने पाया। लड़कियों में पहला स्थान अनीता, दूसरा स्थान विशाखा देवी और नरिदर ने तीसरा स्थान हासिल किया। खेल समागम की ओवरआल ट्राफी लड़के और लड़कियां आ‌र्ट्स विभाग ने हासिल की। कालेज के प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर डा. सुच्चा सिंह ढेसी, डा. दर्शनपाल, प्रिसिपल सतनाम सिंह, संदीप सिंह कलौता, मनिदरपाल सिंह, मास्टर हरजीत सिंह अचित, जत्थेदार सुरिदर सिंह मटौर, बाबा दिलबाग सिंह, इकबाल सिंह डायरेक्टर शिवालिक हिल्स स्कूल और कालेज के डा. मनिदरजीत कौर, डा. मलकीत सिंह, डा. रविदर सिंह रेखी, डा. सुरिदर कुमार, डा. बलजीत सिंह कामर्स, प्रोफेसर दिलशेरबीर सिंह, डा. बलजीत सिंह चाना, प्रोफेसर सुखविदर सिंह व डा. वीरपाल सिंह भी उपस्थित थे। मिनी मैराथन में एसएसपी सहित अन्य अफसर भी दौड़े संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर जिला पुलिस विभाग को चुस्त- दुरुस्त रखने के उद्देश्य से हर सोमवार को आयोजित की जाने वाली मिनी मैराथन का सोमवार से आगाज हुआ। स्थानीय पुलिस लाइन के पास टी प्वाइंट से शुरू हुई मिनी मैराथन का उद्घाटन जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी सहित अभियान के नोडल अफसर एसपी हेडक्वार्टर डा. अंकुर गुप्ता ने किया। इस मौके डा. अखिल चौधरी ने कहा कि इस अभियान के तहत हर सोमवार को मिनी मैराथन करवाई जाएगी, जिसमें जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ पुरुष व महिला पुलिस के जवानों व अफसरों का शामिल होना जरूरी बनाया गया है। इस आयोजन में आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 केदौर में इस अभियान का आगाज करने का मुख्य उद्देश्य हर किसी के शारीरिक, मानसिक व दिमागी स्वास्थ्य को स्वास्थ्य वर्धक बनाना है। इसके अलावा इस आयोजन से जहां पुलिस व पब्लिक में नजदीकी बढ़ेगी, वहीं उच्च पुलिस अधिकारियों, दफ्तरी स्टाफ व जवानों में आपसी तालमेल भी बढ़ेगा। इसस पहले सुबह सात बजे शुरू हुई मैराथन में डा. अखिल चौधरी सहित नोडल अफसर एसपी हेडक्वार्टर डा. अंकुर गुप्ता व एसपी अजिदर सिंह ने हिस्सा लेकर पांच किलोमीटर का रास्ता तय किया।

chat bot
आपका साथी