राहुल गांधी की रैली का विरोध करेंगे लाइनमैन

रूपनगर रूपनगर के महाराजा रणजीत सिंह बाग में न्यू लाइनमैन एवं एसएसए एसोसिएशन पंजाब सीआरए 281-13 की जिला स्तरीय बैठक सर्कल अध्यक्ष अमरीक सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सीआरए 281-13 के अंतर्गत राज्य भर में भर्ती किए गए लाइनमैनों की मांगों के बारे गंभीरता से विचार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 09:18 PM (IST)
राहुल गांधी की रैली का विरोध करेंगे लाइनमैन
राहुल गांधी की रैली का विरोध करेंगे लाइनमैन

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के महाराजा रणजीत सिंह बाग में न्यू लाइनमैन एवं एसएसए एसोसिएशन पंजाब सीआरए 281-13 की जिला स्तरीय बैठक सर्कल अध्यक्ष अमरीक सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सीआरए 281-13 के अंतर्गत राज्य भर में भर्ती किए गए लाइनमैनों की मांगों के बारे गंभीरता से विचार किया गया। इस मौके बोलते एसोसिएशन के सर्कल अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि राज्य भर में सीआरए 281-13 के अंतर्गत एक हजार लाइनमैनों को भर्ती किया गया था, जिन्हें दो साल का समय पूरा होने के बाद रेगुलर किया जाना था। उन्होंने कहा कि दो साल का समय पूरा होने के बावजूद जब इन लाइनमैनों को रेगुलर नहीं किया गया तो एसोसिएशन की प्रदेश कमेटी ने दो बार पीएसपीसीएल की मैनेजमेंट व पंजाब सरकार के साथ बैठक करते हुए सारे एक हजार लाइनमैनों को पूरे स्केल पर रेगुलर किए जाने की गुहार लगाई । यहां तक कि हर हल्के के विधायक द्वारा भी लाइनमैनों की इस मांग को पूरा करने के लिए पीएसपीसीएल के सीएमडी को फोन किए गए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार व पीएसपीसीएल मैनेजमेंट लाइनमैनों को रेगुलर करने वाली मांग को पूरा करने से भाग रही है जिस कारण सभी में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की स्टेट कमेटी द्वारा बैठक करते हुए फैसला लिया गया है कि सात मार्च को मोगा में होने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली दौरान राज्यभर के लाइनमैन मोगा में रैली स्थल पर पहुंच खुला विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेट कमेटी द्वारा लिए गए एक अन्य फैसले के अनुसार जब तक सारे लाइनमैनों को पूरे स्केल पर रेगुलर नहीं किया जाएगा उस दिन तक पंजाब सरकार व पीएसपीसीएल मैनेजमेंट का इसी प्रकार विरोध जारी रहेगा जिससे होने वाले नुकसान की पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व पीएसपीसीएल मैनेजमेंट की होगी। इस मौके मनोज कुमार सहित अनुज कुमार, बलराम शर्मा, गौरव कालिया, विजय कुमार, लक्ष्मी कांत, दमनदीप, सतीश कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार, पंकज कुमार, नवदीप, गुरप्रीत सिंह, शिव कुमार, हरप्रीत सिंह, गुरनाम सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी