चार गांवों के 200 किसानों को दिए पराली संभाल के टिप्स

रूपनगर रूपनगर के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) ने पराली की सही संभाल को लेकर पंजाब कृषि विश्व विद्यालय लुधियाना व आइसीएआर अटारी जोन एक के मार्गदर्शन में जागरूकता कैंप लगाया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:51 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:43 PM (IST)
चार गांवों के 200 किसानों को दिए पराली संभाल के टिप्स
चार गांवों के 200 किसानों को दिए पराली संभाल के टिप्स

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) ने पराली की सही संभाल को लेकर पंजाब कृषि विश्व विद्यालय लुधियाना व आइसीएआर अटारी जोन एक के मार्गदर्शन में जागरूकता कैंप लगाया । कैंप में केवीके द्वारा गोद लिए चार गांवों बामा कुलिया, असरपुर, शेखुपुर तथा गड़ी आदि के किसान शामिल हुए। कैंप का नेतृत्व करते केवीके के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिग डा. जीएस मक्कड़ ने बताया कि पराली की संभाल प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगाए गए इस कैंप का मुख्य उद्देश्य किसानों को पराली की संभाल के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली एवं उपलब्ध मशीनों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इस कैंप में 200 से अधिक किसानों (महिलाओं सहित) ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने चारों गांवों में प्रदर्शनियां लगाते हुए किसानों को पराली संभाल के टिप्स भी दिए । इसके अलावा किसानों को वन खेती सहित पशु पालन व पौध सुरक्षा के बारे भी बताया। इस मौके उन्होंने किसानों के पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए। अरूण कुमार पुरी ----------

chat bot
आपका साथी