कार के शीशे तोड़ कर लाखों के आभूषण उड़ाए

जागरण संवाददाता, नंगल समीपवर्ती जिला ऊना के पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते चताड़ा गांव स्थित एक पैले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 10:23 PM (IST)
कार के शीशे तोड़ कर लाखों के आभूषण उड़ाए
कार के शीशे तोड़ कर लाखों के आभूषण उड़ाए

जागरण संवाददाता, नंगल

समीपवर्ती जिला ऊना के पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते चताड़ा गांव स्थित एक पैलेस में खड़ी एक कार का शीशा तोड़ अज्ञात शातिरों ने लाखों के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर करके पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में पुलिस जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधान का रहने वाला विपन कुमार अपनी पत्‍‌नी संग कार में सवार होकर पैलेस में एक समारोह में आया हुआ था। इसी दौरान उसने अपनी कार पैलेस के पार्किंग स्थल पर पार्क कर दी और कई घटों तक चले समारोह के बाद जब वह वापिस अपनी कार के पास पहुंचा तो कार के शीशे टूटे हुए पाकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने पुलिस थाना सदर में शिकायत दी। शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कार में से दो बैग व एक पर्स गायब है, जिनमें लगभग 10 हजार रुपये की नकदी तथा लाखों रूपये के आभूषण थे। उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी