जालंधर मैकेनिकल ड्रेनेज डिवीजन का दफ्तर नहीं होगा स्थानातरित : कपिला

नंगल में चल रहे जालंधर मैकेनिकल ड्रेनेज डिवीजन के कार्यालय को स्थानातरित ना करने के बारे राज्य के जल संसाधन मंत्री सुख सरकारिया को ज्ञापन सौंपा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 04:58 PM (IST)
जालंधर मैकेनिकल ड्रेनेज डिवीजन का दफ्तर नहीं होगा स्थानातरित : कपिला
जालंधर मैकेनिकल ड्रेनेज डिवीजन का दफ्तर नहीं होगा स्थानातरित : कपिला

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल में चल रहे जालंधर मैकेनिकल ड्रेनेज डिवीजन के कार्यालय को स्थानातरित ना करने के बारे राज्य के जल संसाधन मंत्री सुख सरकारिया को ज्ञापन सौंपा गया है। पंजाब स्टेट इरीगेशन मिनिस्टीरिल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान खुशविंदर कपिला तथा महासचिव विचित्र सिंह ने मंत्री को बताया कि कार्यालय को नंगल से स्थानातरित नहीं किया जाना चाहिए।

एसोसिएशन के स्थानीय कार्यकारी महासचिव चंद्र मोहन सहोड़ ने बताया कि आश्वासन मिल गया है कि ड्रेनेज विभाग के दफ्तर को नंगल से स्थानातरित नहीं किया जाएगा। कार्यालय यहा रहने से बीबीएमबी में कार्यरत सिंचाई विभाग पंजाब के कर्मचारियों को यहा से जीपीएफ एडवास, फाइनल जीपीएफ, ग्रेच्युटी तथा अन्य कायरें के लिए पहले जैसी सुविधा मिलती रहेगीै। उन्होंने कार्यालय को स्थानातरित ना किए जाने को लेकर मंत्री सुख सरकारिया तथा प्रधान सचिव सर्वजीत सिंह द्वारा दिए आश्वासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी