आइसोलेट किए गांव मिडवा को किया सैनिटाइज

आनंदपुर साहिब के निकट चंगर के गांव ऊपरली मिडवा में पंजाब सरकार के दिशा निर्देश परयुवा समाजसेवी अशोक राणा (बिल्लू राणा) और ग्राम पंचायत सरपंच निधि राणा ने गांव के सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाकर आइसोलेट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:04 PM (IST)
आइसोलेट किए गांव मिडवा को किया सैनिटाइज
आइसोलेट किए गांव मिडवा को किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : आनंदपुर साहिब के निकट चंगर के गांव ऊपरली मिडवा में पंजाब सरकार के दिशा निर्देश परयुवा समाजसेवी अशोक राणा (बिल्लू राणा) और ग्राम पंचायत सरपंच निधि राणा ने गांव के सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाकर आइसोलेट किया। बाद में पिछले करीब 13 दिनों से निरंतर गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं गांव में जरूरतमंद परिवारों के लिए लंगर का प्रबंध करवा रहे हैं। वहीं सूखा राशन भी उनको दे रहे हैं। बिल्लू राणा ने बताया कि गांववासियों को दूध सब्जियां और राशन और दवाइयां मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने गांव वासियों से अपील की कि क‌र्फ्यू दौरान कोई भी गांववासी घर से बाहर न निकलें। कोरोना जैसी महामारी से बचने का एकमात्र यही हल है। इस मौके पर सोनू कुमार, जगतार सिंह, लकी रिकू, रुपिदर, सोनू चौहान, कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी