बीबीएमबी की अस्पताल के प्रति अनदेखी कर्मचारियों से अन्याय: सीटू

बीबीएमबी फील्ड इंप्लाइज यूनियन सीटू ने नंगल के बीबीएमबी अस्पताल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर जारी गेट मीटिंग में माग की कि जल्द इस अस्पताल में अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 11:38 PM (IST)
बीबीएमबी की अस्पताल के प्रति अनदेखी कर्मचारियों से अन्याय: सीटू
बीबीएमबी की अस्पताल के प्रति अनदेखी कर्मचारियों से अन्याय: सीटू

जागरण संवाददाता, नंगल : बीबीएमबी फील्ड इंप्लाइज यूनियन सीटू ने नंगल के बीबीएमबी अस्पताल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर जारी गेट मीटिंग में माग की कि जल्द इस अस्पताल में अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। ट्रासपोर्ट यार्ड के समक्ष की गई गेट मीटिंग में यूनियन के महासचिव राजा सिंह ने कहा कि नंगल अस्पताल में जरूरी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यदि भाखड़ा बाध प्रोजेक्ट मे कोई घटना घट जाती है, तो अस्पताल में जरूरी उपचार न मिलने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के संबंध में मैनेजमेंट को गंभीरता बरतनी चाहिए। ठेकेदारी प्रथा से करवाए जा रहे कायरें को बंद करने की माग कर यूनियन के सदस्य प्राण नाथ ने कहा कि बीबीएमबी को आए दिन राष्ट्र स्तर पर अवार्ड मिल रहे हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि कर्मचारियों की परफॉमर्ेंस सराहनीय हुई है, इसलिए भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड को अस्पताल में जरूरी सुविधाएं तथा डॉक्टरों की संख्या पूरी करने की दिशा में गंभीरता दिखानी चाहिए। अस्पताल के प्रति लापरवाही बीबीएमबी के मेहनतकश कर्मचारियों से अन्याय है। उन्होंने समाजसेवी संगठनों से भी आग्रह किया गया है कि सभी 24 मार्च को अस्पताल के आगे लगाए जाने वाले धरने में शामिल हों, ताकि अस्पताल को जरूरत के अनुसार सुविधाओं से लेस करवाया जा सके। यूनियन के प्रधान विनोद भट्टी ने कहा कि बीबीएमबी की नीतिया अन्याय पूर्ण हैं और पक्की भर्ती ना कर बोर्ड प्रबंधन नौजवानों का शोषण कर रहा है । गेट रैली में राजेश कुमार, मनोहर लाल, दर्शन सिंह, हरेंद्र सिंह, हरमेश कुमार, हरदयाल सिंह सैनी, सुनील कुमार, अजय कुमार, जरनैल सिंह, सुमेश सैनी, शिव कुमार कालिया व संजीव कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी